Home Online earning through social media YouTube 1000 Subscribers 4000 Hours Watch Time: यूट्यूब पर इस प्रकार के...

YouTube 1000 Subscribers 4000 Hours Watch Time: यूट्यूब पर इस प्रकार के चैनल जल्दी ग्रो करते हैं

1243
1
SHARE
YouTube 1000 Subscribers 4000 Hours Watch Time
YouTube 1000 Subscribers 4000 Hours Watch Time

YouTube 1000 Subscribers 4000 Hours Watch Time: यूट्यूब पर इस प्रकार के चैनल जल्दी ग्रो करते हैं

YouTube 1000 Subscribers 4000 Hours Watch Time: यदि आप यूट्यूब पर काम करना चाहते हैं तो आपके लिए सबसे अच्छा टॉपिक यह होने वाला है।

यूट्यूब पर आप देखते होंगे कि लोग छोटे-छोटे टॉपिक लेकर मिलियंस में पहुंच जाते हैं। इसके पीछे एक बहुत बड़ा राज है। यदि आप युटुब पर काम करना चाहते हैं तो आपको कुछ बातों पर ध्यान रखना आवश्यक हो जाता है।

सबसे पहले आपको एक अच्छे टॉपिक का तलाश करना है और ऐसा टॉपिक, जो लोग पसंद करते हैं। ‌ जिसके देखने वाले की संख्या अधिक हो।

Friendship between Human and Bird
Friendship between Human and Bird

आज हम आपके लिए ऐस ही topics के साथ हाजिर है, लेख पढ़ने के बाद आपको आइडिया मिल जाएगा कि यूट्यूब पर किस प्रकार के टॉपिक पर कम मेहनत करके कम समय में ग्रो किया जा सकता है।

आज के लेख में हम बस दो विषय पर चर्चा करेंगे जिसके ऊपर आप अपना यूट्यूब चैनल स्टार्ट करके कम समय में अपने चैनल को Monetize कर पैसे कमा सकते हैं।

YouTube 1000 Subscribers 4000 Hours Watch Time: सब्सक्राइबर और वॉच टाइम का झंझट खत्म

दोस्तों यहां हम आपके साथ चर्चा करने वाले हैं 2 चैनल आइडिया ध्यान पूर्वक इस लेख को अंत‌ तक पढ़ें

 

Sports चैनल

यदि आप स्पोर्ट्स के ऊपर अपना यूट्यूब चैनल बनाते हैं तो यह आपके लिए काफी बेहतर साबित होने वाला है। यहां आपको भरपूर ऑडियंस मिलेंगे और इसके ऊपर काम करना भी बिल्कुल आसान है।

यदि आप खेल के प्रति थोड़ा भी रुचि रखते हैं तो स्पोर्ट्स के ऊपर अपना यूट्यूब चैनल आसानी से स्टार्ट कर सकते हैं।

इस प्रकार की चैनल के लिए वीडियो एडिटिंग और आपके बोलने का कला का काफी महत्व होता है। ‌
यदि आप कमेंट्री स्टाइल में अपना यूट्यूब चैनल स्टार्ट करते हैं तो रॉकेट की तरह आपका चैनल उड़ेगा।

स्पोर्ट्स चैनल में इस प्रकार की गलतियां करते हैं लोग

>> किसी दूसरे यूट्यूब चैनल का वीडियो डाउनलोड करके अपने चैनल पर अपलोड कर देते हैं, ऐसा आपको नहीं करना है।

>> टेलीविजन से वीडियो रिकॉर्ड करके अपलोड करते हैं, यह काम भी आपको नहीं करना है।

स्पोर्ट्स चैनल के लिए ऐसे करें काम

>> वीडियो बनाते समय वीडियो संबंधित इमेज का प्रयोग करें। इमेज गूगल के माध्यम से ले सकते हैं। ‌ इमेज पर किसी का लोगो या फिर किसी वेबसाइट का नाम नहीं लिखा होना चाहिए।

>> यूट्यूब वीडियो में आप कॉपीराइट फ्री म्यूजिक का प्रयोग करें इसके लिए आप यूट्यूब म्यूजिक लाइब्रेरी का प्रयोग कर सकते हैं।

>>इमेज को वीडियो के रूप में चलाना है और उसके ऊपर वॉइस ओवर करके आप वीडियो बना सकते हैं।

>> शुरुआती दिनों में आप छोटे-छोटे वीडियो बनाने का प्रयास करें।

Kids चैनल

यूट्यूब पर इस प्रकार के चैनल काफी चलते हैं। आप Kids के ऊपर चैनल बना सकते हैं। इसमें आप बच्चे के खिलौने के साथ वीडियो बना सकते हैं, बच्चे के छोटे-छोटे खेल के साथ वीडियो बना सकते हैं या फिर बच्चों के द्वारा चित्रकारी के ऊपर चैनल बना सकते हैं।

इस प्रकार के चैनल को बच्चे काफी पसंद करते हैं और सबसे ज्यादा वॉच टाइम बच्चे के द्वारा आपको मिलता है। ‌ ऐसे में आपका चैनल बहुत जल्द मोनेटाइज हो जाता है।

आपको इस चैनल पर भी दूसरे का वीडियो अपलोड नहीं करना है आप खुद से वीडियो बनाएं और अपने चैनल पर अपलोड करें। म्यूजिक के लिए यूट्यूब म्यूजिक लाइब्रेरी का प्रयोग कर सकते हैं।

वीडियो बनाते समय यदि इमेज या वीडियो फुटेज की आवश्यकता हो तो इसके लिए pixabay.com वेबसाइट का उपयोग कर सकते हैं।

इस वेबसाइट पर आपको लाखों की तादाद में इमेज तथा वीडियो फुटेज मिल जाएगा।

YouTube 1000 Subscribers 4000 Hours Watch Time ( यूट्यूब पर इस प्रकार के चैनल जल्दी ग्रो करते हैं): दोस्तों दोनों में से कौन सा टॉपिक आपको अच्छा लगा। कमेंट के माध्यम से जरूर बताने का प्रयास करें।

Disclaimer

यदि आप यूट्यूब पर सफल होना चाहते हैं तो आपको रेगुलर वीडियो बनाना होगा। आपको इसके लिए एक निश्चित समय निर्धारित करना होगा यानी आप निश्चित समय पर वीडियो को अपलोड करें।

यूट्यूब वीडियो का थंबनेल काफी कैची बनाना पड़ेगा ताकि देखते हैं लोग उस पर क्लिक और आप का वीडियो देखें। यूट्यूब वीडियो का SEO करना होगा। अर्थात टाइटल डिस्क्रिप्शन विशेष ध्यान देना है।

कोई भी यूट्यूब चैनल यदि स्टार्ट करते हैं तो कम से कम 6 महीने तक उस पर रेगुलर इमानदारी पूर्वक कार्य करना होगा। आप यूट्यूब चैनल स्टार्ट करने से पहले 6 महीने का टारगेट fix करे कि आपको इतना वीडियो अपलोड करना है।

मेहनत करें , एक ना एक दिन सफलता जरुर मिलेगी।

Read More

इस आईडिया का प्रयोग करके आईपीएल के ऊपर चैनल बना सकते हैं >> Click HERE

How I Earn $1000 in a Month ? | 2023 में Blogging की सच्चाई जान लो | Earn money Online

Read More

 

YouTube 1000 Subscribers 4000 Hours Watch Time
YouTube 1000 Subscribers 4000 Hours Watch Time

 

 

 

 

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here