कौन है पटना का खान सर: आज YouTube पर करोड़ों में है सब्सक्राइबर्स, संपूर्ण जानकारियां ( Who is Khan Sir in Hindi )
कौन है पटना का खान सर: नमस्कार दोस्तों एजुकेशनल पोर्टल newsviralsk में बहुत-बहुत स्वागत है। दोस्तों, आज के लेख में हम पटना वाले खान सर के विषय में जानकारियां प्राप्त करने वाले हैं। कौन है खान सर? इसके विषय में अधिक से अधिक जानकारियां प्राप्त करेंगे। इस लेख को आप अंत तक पढ़े।
Who is Khan sir in Hindi कौन है पटना का खान सर: आज YouTube पर करोड़ों में है सब्सक्राइबर्स
दोस्तों, आपको बता दें कि पटना वाले खान सर यूट्यूब के दुनिया में एक बहुत ही बड़ा नाम है। उनके यूट्यूब चैनल का नाम Khan GS Research Centre है, इस चैनल का शुरुआत 25 अप्रैल 2019 को किया गया। आज के समय में इस चैनल पर करोड़ों में सब्सक्राइबर है। 1.45 करोड़ सब्सक्राइबर्स तथा गूगल प्ले स्टोर पर इनका ऑफिशियल एप्लीकेशन जो कि एंड्राइड यूजर के लिए बनाया गया है, जिसका नाम है KHAN SIR OFFICIAL
Khan Sir का महत्वपूर्ण पुस्तकें>> जरूर खरीद कर पढ़ें
प्यारे दोस्तों, आपको बता दें कि खान सर जी का कोचिंग संस्थान पटना में Khan GS Research Centre के नाम से संचालित किए जाते हैं।
कब हुआ हाइलाइट खान सर?
खान सर के पढ़ाने का अंदाजा सबसे हटकर है, सर जी किसी भी टॉपिक को इस ढंग से प्रस्तुत करते हैं जिससे कि वह टॉपिक छात्रों के दिलो-दिमाग पर छा जाए, दूसरी तरफ बिहारी अंदाज छात्रों को और भी भाता है। मुख्य रूप से खान सर जी को लॉकडाउन के समय यूट्यूब पर प्रसिद्धि प्राप्त हुई। खान सर के वीडियो के विषय में यदि बात करें तो छात्र तो उसके वीडियो को देखते ही हैं साथ ही जो अभी पढ़ाई नहीं कर रहे हैं वह भी इनके वीडियो को बड़े चाव से देखते हैं।
Khan Sir का महत्वपूर्ण पुस्तकें>> जरूर खरीद कर पढ़ें
पहले नाम को लेकर भी विवाद चला, Who is Khan sir?
पिछले कुछ साल से खान सर के नाम को लेकर विवाद चल रहा था और यह नाम अभी भी पहेली बना हुआ है। कुछ लोगों ने तो दावा करते हुए कहा की खान सर जी का असली नाम अमित सिंह है, वहीं पर कुछ लोगों का कहना है कि इनका नाम फैजल खान है। चाहे कुछ भी हो लेकिन छात्रों के लिए खान सर बहुत ही प्यारे हैं। खान सर का देश प्रेम उनके वीडियो में झलते रहते हैं।
नाम का विवाद जब बढ़ने लगा तो खान सर बताते हैं कि वह पहले एक कोचिंग संस्थान में पढ़ाने के लिए गए थे। कोचिंग वालों ने छात्रों से नाम ना कहने के विषय में बताया गया। उस समय छात्र उनको खान सर के नाम से जानते थे। हालांकि अभी तक उन्होंने अपना नाम नहीं बताए हैं उनका कहना है कि समय आने पर सब कुछ बता दिया जाएगा।
Khan Sir का महत्वपूर्ण पुस्तकें>> जरूर खरीद कर पढ़ें
पिता और भाई की तरह खान सर भी NDA में जाना चाहते थे किन्तु ऐसा नहीं हुआ
खान सर का जन्म 1993 में उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में हुआ था। वे अपने प्रारंभिक शिक्षा देवरिया जिला के भाटपाररानी कस्बे के परमार मिशन स्कूल से पूरा किए। उनके पिताजी भारतीय सेना में अधिकारी के रूप में कार्यरत थे। वैसे अभी वे रिटायर्ड हो गए हैं।
खान सर के बड़े भाई सेना में कमांडो है। खान सर जी का हार्दिक इच्छा था कि वे भी अपने पिता और भाई की तरह एनडीए में पहुंचे। किंतु एग्जाम क्लियर होने के बावजूद भी मेडिकल परीक्षा वह पास नहीं कर पाए। उनका हाथ थोड़ा टेढ़ा होने के कारण उन्हें चयन नहीं मिल सका।
Khan Sir का महत्वपूर्ण पुस्तकें>> जरूर खरीद कर पढ़ें
उसके बाद इलाहाबाद विश्वविद्यालय से बीएससी तथा एमएससी की डिग्री हासिल करके पटना स्थित निजी कोचिंग में पढ़ाना शुरू किए। उसके बाद वह अपना कोचिंग स्टार्ट कर दिए, फिर लॉक डाउन होने के बाद यूट्यूब चैनल पर उन्हें प्रसिद्धि मिली। आज लोग उन्हें पटना वाले खान सर के नाम से जानते हैं।
छात्रों का चहेता, पटना वाले खान सर
ऐसे शिक्षकों को हम हृदय से प्रणाम करते हैं, यह हमारे देश के गौरव हैं. खान सर पर हमें गर्व है।
All Important Days List in Hindi Month Wise
? जनवरी के सभी महत्वपूर्ण दिवस | January Important Days in Hindi CLICK HERE
? फ़रवरी के सभी महत्वपूर्ण दिवस | February Important Days in Hindi CLICK HERE
? मार्च के सभी महत्वपूर्ण दिवस | March Important Days in Hindi CLICK HERE
? अप्रैल के सभी महत्वपूर्ण दिवस | April Important Days in Hindi CLICK HERE
? मई के सभी महत्वपूर्ण दिवस | May Important Days in Hindi CLICK HERE
? जून के सभी महत्वपूर्ण दिवस | June Important Days in Hindi CLICK HERE
? जुलाई के सभी महत्वपूर्ण दिवस | July Important Days in Hindi CLICK HERE
? अगस्त के सभी महत्वपूर्ण दिवस | August Important Days in Hindi CLICK HERE
? सितम्बर के सभी महत्वपूर्ण दिवस | September Important Days in Hindi CLICK HERE
? अक्टूबर के सभी महत्वपूर्ण दिवस | October Important Days in Hindi CLICK HERE
? नवम्बर के सभी महत्वपूर्ण दिवस | November Important Days in Hindi CLICK HERE
? दिसम्बर के सभी महत्वपूर्ण दिवस | December Important Days in Hindi CLICK HERE
All Important Days List in Hindi Month Wise
IMPORTANT LINKS FOR YOU
? SSC AND RAILWAYS Exam GK GS Question & Online Test — CLICK Here