क्या सच में टूटता तारा पूरी करता है मन की इच्छा, रोचक जानकारियां : Tutte Tare se Judi Prachin Manytayen
Tutte Tare se Judi Prachin Manytayen : आसमान से तारे टूटना एक दुर्लभ घटना होता है। आपने जरूर कभी ना कभी तारे को टूटे हुए देखे होंगे। लोगों को ऐसा कहना है कि टूटे तारे को देखने से मन की मुरादे पूरी होगी, किंतु कुछ लोग इन्हें बुरा भी मानते हैं।
Interesting Facts About Shooting Star :
आसमान से तारे टूटना एक दुर्लभ घटना होता है। आपने जरूर कभी ना कभी तारे को टूटे हुए देखे होंगे। लोगों को ऐसा कहना है कि टूटे तारे को देखने से मन की मुरादे पूरी होगी, किंतु कुछ लोग इन्हें बुरा भी मानते हैं।
आपको बता दे कि यह अंधविश्वास आज से व्याप्त नहीं है, सदियों से ऐसा माना जा रहा है। यह बात तो सही है कि टूटते तारे को देखना दुर्लभ क्योंकि इस प्रकार की घटनाएं हमेशा नहीं होती है।
और जो लोग देखते हैं वह अपने आप को सौभाग्यशाली समझते हैं। किंतु यह जानना जरूरी है कि क्या सच में टूटा तारा देखने से कोई शुभ काम होता है या किसी प्रकार की इच्छा पूर्ण होती है?
भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु विशेषज्ञ पंडित केंद्र कुमार शर्मा जी टूटे तारे के विषय में कुछ रोचक जानकारियां शेयर की है।
टूटते तारे को लेकर प्राचीन मान्यताएं
प्राचीन समय में लोग रात के समय तारों को देखकर दिशाओं का निर्धारण किया करते थे और इसी से कई प्रकार की भविष्यवाणी भी करते थे. प्राचीन लोगों के अनुसार टूटता हुआ तारा देखने से व्यक्ति के जीवन में परिवर्तन आता है.
तारे टूटे हुए क्यों दिखाई देते हैं? : Tutte Tare se Judi Prachin Manytayen