Home समाचार क्या है त्रिया चरित्र? Triya Charitra ke bare mein

क्या है त्रिया चरित्र? Triya Charitra ke bare mein

311
0
SHARE
Triya Charitra ke bare mein
Triya Charitra ke bare mein

क्या है त्रिया चरित्र? Triya Charitra ke bare mein

आज का आर्टिकल आपको काफी पसंद आने वाला है। यहां हम एक औरत के बारे में बताना चाहतेहैं। कृपया इस कहानी को पूरा करें और फिर आपको बताना है यह कैसी लगी।

एक प्यासा आदमी एक कुएं के पास गया,
जहां एक जवान_औरत पानी भर रही थी
उस आदमी ने औरत से थोड़ा पानी पिलाने के लिए कहा खुशी से उस औरत ने उसे पानी पिलाया।

प्यासा व्यक्ति को पानी मिला वह खुशी से झूम उठे और
औरत से पूछा कि आप मुझे औरतों की त्रिया चरित्र के बारे में कुछ बता सकती हैं?

इतना कहने पर वह औरत जोर जोर से चिल्लाने लगी बचाओ… बचाओ…

आवाज सुनकर गांव वाले उनके तरफ दौड़ने लगे, आदमी ने औरत से पूछा आप ऐसा क्यों कर रहे हो? औरत रहती है, अब यहां लोग आएंगे और आपको पीटेंगे। उसके बाद अपने आप होश ठिकाने लग जाएगा।

इस बात को सुनकर आदमी ने कहा मुझे माफ कर दीजिए, मैंने आपसे यह प्रश्न पूछ कर बहुत गलत किया। मुझे तो लगा कि आप एक भरी और इज्जतदार और औरत है, किंतु यहां तो कुछ और ही हो गया।

इस समय औरत ने कुएं के पास रखा मटके का सारा पानी अपने शरीर पर डाल लिया और पूरे शरीर को भीगा डाला। धीरे-धीरे गांव के लोग जमा होने लगे।
गांव वालों ने उसे औरत से पूछा, क्या हुआ?

औरत बोली मैं कुएं में गिर गई थी इस वाले पुरुष ने मुझे जान बचाई है। यह व्यक्ति नहीं होता तो आज मैं जीवित नहीं रहता।

गांव वालों ने उसे व्यक्ति का काफी तारीफ किये, इतना ही नहीं उन्हें कंधे पर बिठाकर घूमने लगे।
गांव के प्रमुख ने उन्हें इनाम भी दिए।

जब गांव वाले चले गए तो औरत ने उस आदमी से कहा कि अब समझ में आया औरतों का त्रिया चरित्र?

अगर आप औरत को दुःख देंगे और उसे परेशान करेंगे तो वह आपका सब सुख- चैन छीन लेगी और अगर आप उसे खुश रखेंगे तो वह आपको मौत के मुंह से भी निकाल लेगी।

Triya Charitra ke bare mein
Triya Charitra ke bare mein

क्या है त्रिया चरित्र? Triya Charitra ke bare mein

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here