Home समाचार राम मंदिर के गर्भ गृह में 200 फीट नीचे क्यों रखा जाएगा...

राम मंदिर के गर्भ गृह में 200 फीट नीचे क्यों रखा जाएगा टाइम कैप्सूल ?

2605
4
SHARE

राम मंदिर के गर्भ गृह में 200 फीट नीचे रखा जाएगा टाइम कैप्सूल: time capsule kya hai? नमस्कार दोस्तों एजुकेशनल पोर्टल में बहुत-बहुत स्वागत है। जय श्री राम– जय श्री राम, जय श्री राम, ……… ‌‌

नीचे दिए गए इमेज पर क्लिक करके वीडियो देख सकते हैं

जैसा कि आप टाइटल में देख चुके हैं कि राम मंदिर के गर्भगृह में 200 फुट नीचे रखा जाएगा टाइम कैप्सूल। यह टाइम कैप्सूल क्या है? इसका क्या उपयोग है भविष्य में इससे क्या फायदा होने वाला है?  संपूर्ण जानकारियां आप इस पोस्ट में पढेंगे आपसे आग्रह है कि आप इस पोस्ट को अंतत पढ़ें। इस पोस्ट को जय श्री राम  के जयघोष से शुरू करना चाहता हूं।

आप भक्त वृंद से आग्रह पोस्ट के नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में जय श्री राम जरूर लिखें

What is time capsule? टाइम कैप्सूल क्या है?

Time capsule kya hai
Image source :- paleofuture.gizmodo.com

टाइम कैप्सूल ताम्रपत्र का होगा, इसमें मंदिर के शिलान्यास की तिथि, मंदिर की इतिहास और भूमि पूजन में आमंत्रित सभी अतिथियों का जिक्र क्या हुआ मिलेगा।

टाइम कैप्सूल इस प्रकार बनाया जाता है जिससे कि हजारों वर्षों तक यह खराब नहीं होता, चाहे कैसा भी मौसम क्यों ना हो, टाइम कैप्सूल पर कोई असर नहीं पड़ने वाला ।

1973 ईस्वी में इंदिरा गांधी ने लाल किले की नींव में टाइम कैप्सूल का प्रयोग की।

2011 ईस्वी में माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी भी महात्मा मंदिर के नीचे टाइम कैप्सूल प्रयोग किए।

5 अगस्त 2020 को अयोध्या में राम भूमि पूजन के साथ-साथ टाइम कैप्सूल की चर्चा अभी ट्रेंडिंग पर है। लोगों का प्रश्न है कि आखिर यह टाइम कैप्सूल है क्या?

क्या पहली बार लगाई जा रही है?

तो यहां साफ हो गया कि इस टाइम कैप्सूल का प्रयोग पहले भी हो चुकी है।

मंदिरों का इतिहास को संरक्षित रखने के लिए टाइम कैप्सूल का प्रयोग किया जा रहा है, ताकि भविष्य में मंदिर से संबंधित किसी भी विवादों का समाधान टाइम कैप्सूल के माध्यम से आसानी से हो सके।

टाइम कैप्सूल कैसा होता है? How is a time capsule?

Time capsule kya hai
image source — atlasobscura.com

टाइम कैप्सूल एक कंटेनर के जैसा होता है, जोकि किसी भी परिस्थिति में, कैसा भी मौसम क्यों ना हो, उस पर कोई फर्क पड़ने वाला नहीं। यह हजारों वर्ष तक जैसा का तैसा रह सकता है।

इसमें दस्तावेज ताम्रपत्र पर लिखा जाएगा और फिर उसी टाइम कैप्सूल के अंदर रखा जाएगा। टाइम कैप्सूल में राम मंदिर के शिलान्यास की तिथि, मंदिर की इतिहास और भूमि पूजन में आमंत्रित सभी अतिथियों का जिक्र किया जाएगा।

एक और बात सामने आई है कि 1989 ईस्वी में जब राम मंदिर का शिलान्यास हुआ तो, उस समय भी ताम्र लेख मंदिर से नीचे दबाया गया।

टाइम कैप्सूल के संबंध में अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें

CLICK Here

Subscribe Now पर क्लिक करके चैनल को सब्सक्राइब कर सकते हैं ??


इसे भी पढ़ें

?करेंट अफेयर्स पढ़ने के लिए — CLICK Here

?हिंदी कविता और कहानियां पढ़ने के लिए — CLICK Here

?अमित आनंद की रचनाएं — CLICK Here

?Official Website— NewsviralSK. Click here

[table id=12 /]

याद रखें www.NewsViralsk.com/GK.html

आप भक्त वृंद से आग्रह पोस्ट के नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में जय श्री राम जरूर लिखें

नीचे दिए गए शेयर बटन पर क्लिक करके अपने दोस्तों के बीच शेयर कर सकते हैं।??????

4 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here