Home Science10th Notes लेंस की परिभाषा, लेंस का प्रकार, उत्तल लेंस और अवतल लेंस में...

लेंस की परिभाषा, लेंस का प्रकार, उत्तल लेंस और अवतल लेंस में अंतर

9875
0
SHARE
Lance ki paribhasha prakar
Lance ki paribhasha prakar

लेंस की परिभाषा, लेंस का प्रकार, उत्तल लेंस और अवतल लेंस में अंतर

प्रश्न — लेंस की परिभाषा बताएं
उत्तर– लेंस की परिभाषा:-  दो पृष्ठों से घिरा पारदर्शक माध्यम जिसका एक या दोनों सतह वकृत हो, लेंस कहलाता है।

प्रश्न– लेंस के कितने प्रकार के होते हैं?
उत्तर–  लेंस मुख्यत:  दो  प्रकार  है।
(a.)  उत्तल लेंस           (b.) अवतल लेंस

प्रश्न– उत्तल लेंस किसे कहते हैं?
उत्तर– वह गोलीय लेंस जो बीच में मोटा तथा किनारा पतला हो, उत्तल लेंस कहलाता है। यह लेंस अपने होकर गुजरने वाले प्रकाश को अभिसारित करता है, इसलिए उत्तल लेंस को अभिसारी लेंस   कहते है।
* उत्तल लेंस द्वारा बना  प्रतिबिम्ब वास्तविक और काल्पनिक, उल्टा तथा वस्तु से बड़ा होता है।

Lance ki paribhasha prakar
Lance ki paribhasha prakar

प्रश्न — उत्तल लेंस के कितने प्रकार है?
उत्तर– उत्तल लेंस तीन प्रकार हैं :-
१. उभयोत्‍तल लेंस
२. समतलोत्‍तल लेंस
३. अवतलोत्‍तल लेंस

प्रश्न– उत्तल लेंस के उपयोग बताएं।
उत्तर– उत्तल लेंस निम्न प्रयोग है
१. दूरदृष्टि दोष निवारण हेतु चस्मा में उपयोग।
२. वाहनों के बगल के शीशे यानी Side Mirror के रूप में।
३. सूक्ष्मदर्शी में उत्तल लेंस का प्रयोग

प्रश्न– अवतल लेंस किसे कहते हैं?
उत्तर– वह गोलीय लेंस जो बीच में पतला तथा किनारा मोटा हो, अवतल लेंस कहलाता है।
यह लेंस अपने होकर गुजरने वाले प्रकाश को अपसारित करता है, इसलिए अवतल लेंस को अपसारी लेंस   कहते है।
*  अवतल लेंस में केवल काल्पनिक तथा वस्तु से छोटा, सीधा प्रतिबिम्ब बनता है।

Lance ki paribhasha prakar
Lance ki paribhasha prakar

प्रश्न– अवतल लेंस के कितने प्रकार हैं?
उत्तर– अवतल लेंस तीन प्रकार के होते है
१.उभयावतल लेंस
२.समतल अवतल लेंस
३.उत्‍तावतल लेंस

प्रश्न– अवतल लेंस के उपयोग बताएं।
उत्तर– अवतल लेंस निम्न प्रयोग है
a. निकटदृष्टि दोष के निवारण हेतु चस्मा में उपयोग।
b.दाढ़ी बनाने के लिए
c. वाहनों के हेडलाइट में

प्रश्न– उत्तल लेंस और अवतल लेंस में क्या अंतर है?
उत्तर — उत्तल लेंस और अवतल लेंस में मुख्य अंतर निम्नलिखित है—
१. उत्तल लेंस बीच में मोटा तथा किनारा पतला होता जबकि अवतल लेंस बीच में पतला तथा किनारा मोटा होता है।

२. उत्तल लेंस द्वारा बना  प्रतिबिम्ब वास्तविक और काल्पनिक, उल्टा तथा वस्तु से बड़ा होता है, जबकि अवतल लेंस में केवल काल्पनिक तथा वस्तु से छोटा, सीधा प्रतिबिम्ब बनता है।

३. उत्तल लेंस प्रकाश को अभिसारित करता है जबकि अवतल लेंस प्रकाश को अपसारित करता है।

Lance ki paribhasha prakar
Lance ki paribhasha prakar

इसे भी पढ़ें: — 

? कंप्यूटर फंडामेंटल हिंदी भाषा में चित्र सहित — CLICK Here

? 12वीं (आर्ट्स) के ऑब्जेक्टिव प्रश्न उत्तर & DAILY ONLINE TESTCLICK Here

? 10वीं ( बिहार बोर्ड) के ऑब्जेक्टिव प्रश्न उत्तर & DAILY ONLINE TESTCLICK Here

? ITI ENTRANCE EXAM DAILY ONLINE TESTCLICK Here

? बाल क्लास से संबंधित पोस्ट  के लिए —CLICK Here


याद रखें www.NewsViralsk.com/GK.html

Subscribe Now पर क्लिक करके चैनल को सब्सक्राइब कर सकते हैं ??


 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here