Home समाचार khushbu and Anjali Congratulations: बधाई हो! खुशबू कुमारी और अंजलि कुमारी ने...

khushbu and Anjali Congratulations: बधाई हो! खुशबू कुमारी और अंजलि कुमारी ने मैट्रिक बोर्ड परीक्षा 2025 में शानदार सफलता हासिल की

216
0
SHARE

khushbu and Anjali Congratulations:
बधाई हो! खुशबू कुमारी और अंजलि कुमारी ने मैट्रिक बोर्ड परीक्षा 2025 में शानदार सफलता हासिल की

शिक्षा के क्षेत्र में सफलता की कहानी लिखना किसी भी विद्यार्थी के लिए गर्व की बात होती है। इस वर्ष बिहार बोर्ड द्वारा आयोजित मैट्रिक यानी दशवी बोर्ड परीक्षा 2025 में खुशबू कुमारी और अंजलि कुमारी ने अपनी मेहनत और लगन से बेहतरीन प्रदर्शन किया है।

खुशबू कुमारी की उपलब्धि

खुशबू कुमारी ने इस परीक्षा में 450 अंक प्राप्त किए हैं, जो उनकी कठिन मेहनत और लगन का प्रमाण दिया है।

विशेष रूप से गणित में उन्होंने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए शानदार अंक अर्जित किए हैं। वह गणित में 96 अंक प्राप्त की है, इसके साथ ही, अंग्रेजी में भी उन्होंने 81 अंक प्राप्त कर यह साबित किया कि उनकी तैयारी हर विषय में मजबूत थी। उनकी यह सफलता न केवल उनके परिवार बल्कि पूरे समाज के लिए गर्व का विषय है। लोगों ने बधाई दे रहे हैं। ‌

अंजलि कुमारी की सफलता

अंजलि कुमारी ने भी अपने परिश्रम और समर्पण से 403 अंक प्राप्त कर यह साबित कर दिया कि सफलता उन्हीं को मिलती है जो ईमानदारी से प्रयास करते हैं। वह गणित में 82 अंक प्राप्त की है। उनकी इस उपलब्धि से परिवार, शिक्षक और मित्रगण बेहद खुश हैं।

सफलता का मंत्र – मेहनत और आत्मविश्वास

खुशबू और अंजलि का कहना है कि लक्ष्य कितनी भी भारी क्यों ना हो, हमें लक्ष्य के प्रति समर्पित हो जाना चाहिए।

यह सफलता हमें सिखाती है कि यदि हम अपने लक्ष्य के प्रति समर्पित रहें, तो कोई भी बाधा हमें रोक नहीं सकती।

इनकी सफलता से अन्य विद्यार्थियों को भी प्रेरणा मिलेगी कि निरंतर अभ्यास और सही दिशा में मेहनत से हर लक्ष्य को पाया जा सकता है।

हार्दिक बधाई!

हम खुशबू कुमारी और अंजलि कुमारी को उनकी इस शानदार सफलता पर हार्दिक बधाई देते हैं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं। हमें पूरा विश्वास है कि वे आगे भी इसी तरह सफलता की ऊंचाइयों को छुएंगी।

सतीश क्लासेस द्वालख-4

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here