JEE Mains Session 2 Result 2022: ऑनलाइन मोड में घोषित होगा, आज जेईई मेन्स परिणाम
JEE Mains परीक्षा में उपस्थित उम्मीदवार सेशन दो के लिए JEE Mains 2022 का रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर घोषित करेंगे। उम्मीदवार अपने स्कोर कार्ड के साथ साथ कट ऑफ 2022 देख सकेंगे। सबसे अच्छी बात यह है कि एजेंसी कैटेगरी वाइज कट ऑफ और क्वालीफाइंग मार्क अलग-अलग जारी करेंगे। साथ ही जेईई एडवांस्ड में पार्टिसिपेट करने के लिए आवश्यक न्यूनतम अंक के विषय में भी बताया जाएंगे।
JEE Mains 2022 का कटऑफ भी दो तरीके से जारी किए जाएंगे क्वालिफाइंग कटऑफ और एडमिशन कटऑफ। परीक्षा में बैठने वाले उम्मीदवारों के लिए कटऑफ भी जारी कर दिया गया है। इसे आप अधिकारी की वेबसाइट पर जाकर के देख सकते हैं।
Direct Link>>>> jeemain.nta.nic.in
यदि कॉमन रैंक लिस्ट की बात करें तो इसका कट ऑफ 88.4121383
GEN-EWS कट ऑफ 63.1114141
OBC-NCL कट ऑफ 67.0090297
SC कट ऑफ 43.0820954
ST कट ऑफ 26.7771328
PwDकट ऑफ 0.0031029
अधिकारियों के द्वारा मिली जानकारी के अनुसार JEE Mains Session 2 परीक्षा के लिए कुल मिलाकर 629778 उम्मीदवार रजिस्ट्रेशन करवाए थे इसमें से 540242 उपस्थित हुए।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, JEE Mains July Session के परिणाम में अर्हता प्राप्त करने वाले शीर्ष 2.5 लाख उम्मीदवार JEE Advance Exam के लिए पात्र होंगे।