How to Record Computer Screen Free
कंप्यूटर स्क्रीन को कैसे रिकॉर्ड करें .
आज हम लोग कंप्यूटर / लैपटॉप की दुनिया मे जी रहे हैं . ऐसे में हमें कंप्यूटर सिस्टम (computer system)के विषय में जानकारी रखना होगा. कंप्यूटर या लैपटॉप( computer or Laptop ) पर हम काम करते हैं तो हमें कंप्यूटर स्क्रीन को रिकॉर्ड ( record computer screen) करना होता है, जब हम यूट्यूब के लिए ट्यूटोरियल (tutorials) बनाना चाहते हैं तो ऐसे में भी कंप्यूटर स्क्रीन को रिकॉर्ड करना पड़ सकता है । आज मैं एक फ्री स्क्रीन रिकॉर्डर सॉफ्टवेयर (free screen recorder software)के विषय में चर्चा करेंगे जिसका प्रयोग कर आप कंप्यूटर के स्क्रीन को आसानी से रिकॉर्ड कर सकते हैं । इसके लिए आपको कोई फी नहीं देना है ।
तो चलिए शुरू किया जाए–
——————————————————-
1. सॉफ्टवेयर डाउनलोड करें लिंक नीचे दिए है
2. इसे इंस्टॉल करें
3. सॉफ्टवेयर ओपन करें
4. रिकॉर्ड स्क्रीन साइज को एडजस्ट करने
के लिए custom पर क्लिक कर फुल स्क्रीन ( full screen ) ऑप्शन चुने .
5. रिकॉर्ड को स्टॉप करने के लिए
——–Ctrl+F10 प्रेस करे।
6. रिकॉर्ड को पॉज / रिज्यूम करने के लिए
——–Ctrl+F7
7. टूल बार को छिपाने या दिखाने के लिए
———Ctrl+Alt+E प्रेस करें
8. Rec पर क्लिक कर OK पर क्लिक करें अब स्क्रीन रिकॉर्ड हो रहा है.
कोई समस्या हो तो कमेंन्ट करे।
धन्यवाद