Home blog How to record computer screen free ।। कंप्यूटर स्क्रीन को कैसे रिकॉर्ड...

How to record computer screen free ।। कंप्यूटर स्क्रीन को कैसे रिकॉर्ड करें

873
0
SHARE
How to record computer screen free ।। कंप्यूटर स्क्रीन को कैसे रिकॉर्ड करें

How to Record Computer Screen Free

कंप्यूटर स्क्रीन को कैसे रिकॉर्ड करें .

आज हम लोग कंप्यूटर / लैपटॉप की दुनिया मे जी रहे हैं . ऐसे में हमें कंप्यूटर सिस्टम (computer system)के विषय में जानकारी रखना होगा.  कंप्यूटर या लैपटॉप( computer or Laptop ) पर हम काम करते हैं तो हमें कंप्यूटर स्क्रीन को रिकॉर्ड ( record computer screen) करना होता है,  जब हम यूट्यूब के लिए ट्यूटोरियल  (tutorials) बनाना चाहते हैं तो ऐसे में भी कंप्यूटर स्क्रीन को रिकॉर्ड करना पड़ सकता  है । आज मैं एक फ्री स्क्रीन रिकॉर्डर सॉफ्टवेयर (free screen recorder software)के विषय में चर्चा करेंगे जिसका प्रयोग कर आप कंप्यूटर के स्क्रीन को आसानी से रिकॉर्ड कर सकते हैं  । इसके लिए आपको कोई फी नहीं देना है ।

How to record computer screen free ।। कंप्यूटर स्क्रीन को कैसे रिकॉर्ड करें

तो चलिए शुरू किया जाए–
——————————————————-
1. सॉफ्टवेयर डाउनलोड करें लिंक नीचे दिए है

2. इसे इंस्टॉल करें

How to record computer screen free ।। कंप्यूटर स्क्रीन को कैसे रिकॉर्ड करें

3. सॉफ्टवेयर ओपन करें

4. रिकॉर्ड स्क्रीन साइज को एडजस्ट करने
के लिए custom पर क्लिक कर फुल स्क्रीन ( full screen ) ऑप्शन चुने .

How to record computer screen free ।। कंप्यूटर स्क्रीन को कैसे रिकॉर्ड करें

5. रिकॉर्ड को स्टॉप करने के लिए
——–Ctrl+F10 प्रेस करे।

6. रिकॉर्ड को पॉज / रिज्यूम करने के लिए
——–Ctrl+F7

7. टूल बार को छिपाने या दिखाने के लिए
———Ctrl+Alt+E  प्रेस करें

8. Rec पर क्लिक कर OK पर क्लिक करें अब स्क्रीन रिकॉर्ड हो रहा है.

How to record computer screen free ।। कंप्यूटर स्क्रीन को कैसे रिकॉर्ड करें

कोई समस्या हो तो कमेंन्ट करे।
धन्यवाद

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here