DC vs CSK — India टीम के कोच ने कहा गुरु और चेला आज भिरेंगी, आएगा मजा
IPL के 14वां सीजन का दूसरा मैच आज DC (दिल्ली कैपिटल्स) और CSK (चेन्नई सुपर किंग्स) के बीच खेला जाएगा। जिसमें CSK 3 बार की IPL चैम्पियन है और DC पिछले साल फाइनल में प्रवेश किया था।
इस मैच में दोनों टीमों के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और ऋषभ पंत के बीच सीधा मुकाबला देखा जा रहा है। India टीम के कोच रवि शास्त्री ने भी इसे गुरु और चेला का सामना बताया और कहा कि आज बहुत मजा आएगा ।
IPL में धोनी 13 साल से रह चुके हैं कप्तान
महेन्द्र सिंह धोनी IPL में 13 साल से कप्तानी कर रहे हैं, जिसमें उसने CSK (चेन्नई सुपर किंग्स) और पुणे सुपर जाएंट के लिए खेले हैं। इस बीच उन्होंने 188 मैच खेले जिसमें 110 में जीत, 77 में हार और 1 बेनतीजा रहा।
धोनी की कप्तानी में CSK सर्वाधिक 8 बार फाइनल में पहुंचे
धोनी अपनी टीम CSK को 8 बार फाइनल में पहुंचाया जिसमें 3 बार 2010, 2011 और 2018 मे फाइनल का खिताब जीता। 2017 में पुणे सुपर जाएंट के लिए खेले थे।
ऋषभ पंत ने IPL में 68 मैच में 2079 रन बनाए
ऋषभ पंत का बतौर कप्तान यह पहला मैच होगा। पंत ने IPL में अब तक 68 मैच में 35.23 की औसत से 2079 रन बनाए हैं ।
DC vs CSK — India टीम के कोच ने कहा गुरु और चेला आज भिरेंगी, आएगा मजा
[…] DC vs CSK — India टीम के कोच ने कहा गुरु और चेला आ… […]
[…] DC vs CSK — India टीम के कोच ने कहा गुरु और चेला आ… […]