Daily Current Affairs in Hindi | Current Affairs
24-25 January 2019 | newsviralsk.com
Current Affairs 24-25 January 2019
Que–-हाल ही में किसने 26 बच्चों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार से नवाजा.—राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने
Que–प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार तहत विजेता को कितना रााशि प्रदान किया गया—- एक लाख रुपये, 10 हजार रुपये का बुक वाउचर और प्रशस्ति पत्र
Que–विश्व आर्थिक मंच क्या है यह कहाँ स्थित है—- स्विट्ज़रलैंड में स्थित एक गैर-लाभकारी संस्था है
Que–विश्व आर्थिक मंच का मुख्यालय कहाँ है- जिनेवा, स्विट्जरलैंड
Que– विश्व आर्थिक मंच के संस्थापक और कार्यकारी अध्यक्ष कौंन है—-;श्री क्लॉस श्वाब
Que–अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष (IMF ) स्थापना कब हुइ—– 27 दिसंबर 1945
Que–अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष (IMF ) का मुख्यालय कहाँ है—– – वाशिंगटन DC
Que– अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष (IMF ) के सदस्य देशों की संख्या – 189
Que– अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष (IMF ) का CEO कौन है—–;- क्रिस्टीना लेगार्ड
Que–हाल ही में किस आध्यात्मिक गुरू का निधन हुआ —-श्री श्री शिवकुमार स्वामी (21 जनवरी को)
Que– किसे हाल ही में 27वां सरस्वती सम्मान प्राप्त हुआ —सितांशु यशयश्चंद्र (गुजरात के सुप्रसिद्ध लेखक)
Que–अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद(आईसीसी) ने भारतीय किस विकेटकीपर को साल 2018 के पुरुष वर्ग के एमर्जिंग प्लेयर ऑफ द ईयर चुना है —– ऋषभ पंत (21 वर्षीय)
Que– अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) की स्थापना कब हुइ—- 15 जून 1909
Que–अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद का मुख्यालय कहाँ है— दुबई (UAE)
Que–अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद चेयरमैन कौन है—- शशांक मनोहर
Que–अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषदके सदस्य देश कितने है—- 106