Home current affairs Daily Current Affairs 11 May 2022 | करंट अफेयर्स | Current Affairs...

Daily Current Affairs 11 May 2022 | करंट अफेयर्स | Current Affairs in Hindi

882
0
SHARE
Daily Current Affairs 11 May 2022
Daily Current Affairs 11 May 2022

Daily Current Affairs 11 May 2022 | करंट अफेयर्स | Current Affairs in Hindi

1. अंतर्राष्ट्रीय अर्गानिया दिवस — 10 मई

2. बीमारी को रोकने के लिए “शाली ऐप को किस राज्य सरकार ने लॉन्च किया है? – – केरल

✍️केरल से संबंधित मुख्य तथ्य
▪️राजधानी — तिरुवनंतपुरम
▪️स्थापना — 31 अक्टूबर 1956
▪️लोक सभा — 20,
▪️राज्य सभा — 9,
▪️विधान सभा — 140
▪️उच्च न्यायालय — केरल उच्च न्यायालय

?राष्ट्रीय उद्यान / वन्य जीव अभ्यारण्य ( केरल )
▪️पेरियार राष्ट्रीय उद्यान ( टाइगर रिजर्व ),
▪️पारम्बिकुलन वन्य जीव अभ्यारण्य ( टाइगर रिजर्व ),
▪️साइलेंट वैली राष्ट्रीय उद्यान,
▪️एर्नाकुलम राष्ट्रीय उद्यान,
▪️इडुक्की वन्य जीव अभ्यारण्य

? प्रमुख झील ( केरल )
▪️ पेरियार झील
▪️वेंबनाड झील
▪️अष्टमुदी झील

? प्रमुख लोक नृत्य ( केरल )
▪️ मोहिनीअट्टम
▪️कथकली
▪️थुलाल
▪️पदायूनी
▪️काली अट्टम

?GI Tags ( केरल )
▪️तिरुर पान का पत्ता,
▪️मरयुर गुड़,
▪️वायनाड रोबस्टा कॉफी।

✍️”मशालों का बगीचा” केरल को कहा जाता है।

3. मोटर कंपनी TVS के प्रबंध निदेशक कौन बने हैं? – – सुदर्शन वेणु

4. “निर्मला देशपांडे स्मृति विश्व शांति पुरस्कार” किसे दिया गया? – – तेज कॉल

5. चावल की सीधी बुवाई का विकल्प लेने वाले किसान के लिए प्रोत्साहन की घोषणा कहां की गई है? – – पंजाब

✍️पंजाब से संबंधित मुख्य तथ्य
▪️राजधानी — चंडीगढ़
▪️स्थापना — 1 नवंबर 1966
▪️लोक सभा — 14,
▪️राज्य सभा — 6,
▪️विधान सभा — 117
▪️उच्च न्यायालय — पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय

?राष्ट्रीय उद्यान / वन्य जीव अभ्यारण्य ( पंजाब )
▪️अबोहर वन्य जीव अभ्यारण्य।

? प्रमुख लोक नृत्य ( पंजाब )
▪️भांगरा
▪️गिद्धा
▪️धमान
▪️डफ

6. 2021 में दुनिया में सबसे अधिक real-time लेनदेन करने वाला देश कौन बना? – – भारत

7. T-20 क्रिकेट मैच में सर्वाधिक अर्द्धशतक लगाने वाला पहला बल्लेबाज कौन बन गया? – – डेविड वॉर्नर

8. ‘नेन्ना बीमा योजना’ के अंतर्गत बीमा कवरेज को किस राज्य सरकार ने बढ़ाया है? – – तेलंगाना

✍️तेलंगाना से संबंधित मुख्य तथ्य
▪️राजधानी — हैदराबाद
▪️स्थापना — 2 जून 2014
▪️लोक सभा — 17,
▪️राज्य सभा — 7,
▪️विधान सभा — 119
▪️उच्च न्यायालय — हैदराबाद उच्च न्यायालय

?राष्ट्रीय उद्यान / वन्य जीव अभ्यारण्य ( तेलंगाना )
▪️कावला वन्य जीव अभ्यारण्य (टाइगर रिजर्व),
▪️पाखाल वन्य जीव अभ्यारण्य।

?GI Tags ( तेलंगाना )
▪️तोलिया रुमाल,
▪️आदिलाबाद डोकरा ( मेटल क्राफ्ट )।

9. NSDL के निवेशक जागरूकता कार्यक्रम को किसके द्वारा शुरू किया गया? – – निर्मला सीतारमण

10. मंदी के कारण आपातकाल की घोषणा किस देश में की गई है? – – श्रीलंका

Most Important Question GK -GS के लिए हमारे  टेलीग्राम चैनल को जरूर जॉइन कर ले

Telegram NewsViralSK

पिछले दिनों का करंट अफेयर्स निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके  पढ़ें

ऑनलाइन पैसा कमाने से संबंधित पोस्ट पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें–

how to earn money online in india without investment Blogging is the best


कंप्यूटर से संबंधित जानकारियों के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर सकते हैं।

Computer kya hai


बीमा से संबंधित जानकारियों के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर सकते हैं।

What is term insurance in Hindi
What is term insurance in Hindi

Technology से संबंधित जानकारियों के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here