Home समाचार Chinki Minki biography in Hindi , chinki minki kaun hai

Chinki Minki biography in Hindi , chinki minki kaun hai

9487
0
SHARE

 Chinki Minki biography in Hindi , chinki minki kaun hai : ( चिंकी मिन्की की कहानी ) नमस्कार दोस्तों एजुकेशनल पोर्टल Newsviralsk में बहुत-बहुत स्वागत है। दोस्तों आज का पोस्ट बहुत ही रोचक है. इस पोस्ट में हम दो लड़कियों के विषय में जानेंगे। एक का नाम है चिंकी और दूसरे का मिंकी। Chinky minky biography in Hindi.

Please Watch This Video

Chinky Minky इमेज पर क्लिक करके वीडियो देख सकते हैं

Chinki Minki biography in Hindi ( चिंकी मिन्की की कहानी)

दोस्तों हम जानना चाहेंगे कि आखिर चिंकी और मींकी का असली नाम क्या है, यह कहां से हैं, और इनकी लाइफ स्टाइल क्या है? चिंकी का असली नाम सुरभि मेहरा (Surabhi Mehra) और मिंकी का समृद्धि मेहरा (Samriddhi Mehra) है।

आज हम टिक टॉक सुपरस्टार बनी चिंकी और मंकी की कहानी आप लोगों के बीच प्रस्तुत करने जा रहे हैं। टिक टॉक पर इनके 2 मिलियन + में फॉलोअर्स हैं खास बात यह है कि ये इंस्टाग्राम पर भी काफी फेमस हो चुकी है। इनके फॉलोअर्स की संख्या 1.5 मिलियन+ है।

Chinky minky biography in Hindi

चींकी और मिंकी का जन्म 27 दिसंबर 1998 को नोएडा, उत्तर प्रदेश में हुआ। सुरभि, समृद्धि से 1 मिनट बड़ी है।  ये जुड़वा बहने हैं, दिखने में बहुत ही क्यूट और दोनों का ड्रेस भी काफी स्टाइलिश है। ये दोनों नृत्य, अभिनय और यात्रा के बड़े शौकीन हैं।

Chinky minky biography in Hindi

इन्होंने अपनी पढ़ाई  सिम्बायोसिस स्किल और ओपन यूनिवर्सिटी पुणे से पूरा की। इन्हें जुड़वा बहन होने का बहुत फायदा मिला साथ में वे अपने कैरियर के प्रति काफी सजग थी।

Chinky minky biography in Hindi

दोनों का पसंद एक ही जैसा है। दोनों एक दूसरे को प्यार करती है और हमेशा साथ ही रहती है। आज के दौर में यह दोनों कन्फ्यूजिंग गार्ल के रूप में जानी जाती है। स्कूल लाइफ में वे अपने दोस्तों को भी कंफ्यूज कर देते थे।

Chinky minky biography in Hindi

सबसे पहले उन्होंने यूट्यूब चैनल बनाई किंतु वहां पर उसे अच्छी खासी प्रसिद्धि नहीं मिली, बाद में उन्होंने टिक टॉक पर अकाउंट बनाकर काम करना शुरू कर दी और  उनके ढेर सारे वीडियो वायरल होने लगी और फिर टिक टॉक स्टार बन गई।

Chinki Minki biography

अचानक एक दिन उसे एक मेल मिले जिसमें कपिल शर्मा शो ऑडिशन में शामिल होने का मौका प्राप्त हुआ। ऑडिशन के लिए मुंबई गए और वहां वे दोनों सेलेक्ट हो गए।

Chinky minky biography in Hindi

उनके लिए काफी मुश्किल रोल करना था, एक साथ बोलना टाइमिंग के साथ। उनके लिए कपिल शर्मा शो सपने से कम नहीं थी। वे ईमानदारी पूर्वक रोल अदा किए।

Chinky minky biography in Hindi

वे ऐसा रोल किये कि दर्शक उनके फैन बन गए।
उनका पहला शो 29 जून 2019 को आया अब उनका दुनिया ही बदल गया।

YouTube SUBSCRIBE Click Here

अब वह ना ही टीवी बल्कि यूट्यूब टिक टॉक इंस्टाग्राम हर जगह प्रसिद्धि प्राप्त कर ली है।

स्रोत–उपरोक्त सभी जानकारियां इंटरनेट से ली गई है।

कविता और कहानियां पढ़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

कविता कहानियां click here

?????????????????????????

  • शिक्षा से संबंधित जानकारियों के लिए हमारे YouTube चैनल Newsviral SK को जरूर सब्सक्राइब करें

???????????????

कंप्यूटर से संबंधित सभी पोस्टों का लिंक नीचे दिया गया है आप क्लिक करके पढ़ सकते हैं

?Free DCA कोर्स click here

? Fundamental of Computer Click Here

GK in Hindi —- Also Read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here