Home CBSE latest news CBSE Results 2022 Latest Updates: परीक्षा दो सत्र में होने से क्या...

CBSE Results 2022 Latest Updates: परीक्षा दो सत्र में होने से क्या मिला फायदा, सीबीएसई स्कूलों का क्या राय

1667
0
SHARE
CBSE Results 2022 Latest Updates
CBSE Results 2022 Latest Updates

CBSE Results 2022: परीक्षा दो सत्र में होने से क्या मिला फायदा, सीबीएसई स्कूलों का क्या राय

CBSE Results 2022: सीबीएसई बोर्ड द्वारा 10वीं तथा 12वीं परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है इस बार सीबीएसई 12वीं का रिजल्ट 92% रहा जोकि कोरोना काल के परीक्षाओं से भी बेहतर रिजल्ट देखने को मिला है।

CBSE Results 2022: परीक्षा दो सत्र में होने से क्या मिला फायदा जानें

सीबीएसई रिजल्ट के बारे में सीबीएसई स्कूल के शिक्षकों का क्या मानना है इस लेख में हम आपको बताने वाले हैं। विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों का ऐसा मानना है कि कोराना महामारी से पूर्व की तुलना में अच्छे रिजल्ट आने का कारण सत्र 2021 -22 मई 2 टर्म में परीक्षा आयोजित होने का कारण हो सकता है।

यदि हम पिछले सत्र की बात करें तो पहले टर्म की परीक्षा नवंबर दिसंबर में तथा दूसरे टर्म की परीक्षा मई-जून में आयोजित की गई। दिल्ली पब्लिक स्कूल राजेंद्र नगर एक्सटेंशन की प्रधानाध्यापिका पल्लवी उपाध्याय का कहना था कि परीक्षा शुरू होने से पहले छात्रों के लिए अधिक समय में कम पाठ्यक्रम का होना था। इसे स्वाभाविक रूप में विषयों की अधिक और बेहतर समझ पैदा हुई होगी जिसके कारण उत्तर लेखन में भी सुधार हुआ है। अधिक समय होने के कारण चैप्टर्स को बेहतर से समझाने का मौका भी मिला।

डीपीएस इंदिरापुरम की प्रधानाध्यापिका संगीता हजेला का कहना है परीक्षाओं को 2 टर्म में विभाजित करना काफी प्रभावी रहा है। यहां पर छात्रों के पास पढ़ने के लिए छोटा पाठ्यक्रम, उनके समाज की अस्तर तथा पाठ्यक्रम को दोहराने पर केंद्रित अध्ययन में भी वृद्धि हुई है। प्रकार पाठ्यक्रम को बार-बार दोहरा पाना बिल्कुल आसान हो गया । उनका ये भी कहना है कि विषयों की स्पष्ट समझ उनके उत्तर लेखन में पूर्ण रूप से दिखी है।

आपको बता दें कि सीबीएसई 10वीं तथा 12वीं कक्षाओं के परीक्षा रिजल्ट शुक्रवार को घोषित की गई। कक्षा दसवीं की परीक्षा में उत्तीर्ण हुए छात्रों का प्रतिशत 94.40 प्रतिशत तथा कक्षा 12वीं के परीक्षा उत्तीर्णता की प्रतिशत 92.7 प्रतिशत रही है।

यदि परिणाम के विषय में देखा जाए तो 12वीं कक्षा में 95% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्रों की संख्या 1,34,797 तथा 90% से अधिक अंक लाने वाले छात्रों की संख्या 33,432 है।

दूसरी तरफ यदि दसवीं कक्षा की बात करें तो दसवीं कक्षा में 95% से अधिक प्राप्त करने वाले छात्रों की संख्या 64,908 तथा 90% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्रों की संख्या 2,36,993 है।

CBSE Result 2022: cbseresults.nic.in परिणाम देखने का सही तरीका

>>परीक्षार्थी को सीबीएसई के ऑफिशल वेबसाइट cbseresults.nic.in पर जाना होगा।

>>होम पेज पर 10वीं तथा 12वीं परीक्षा का लिंक मिलेगा संबंधित लिंक पर क्लिक करना होगा।

>>अपने कक्षा को चुनकर लॉग इन डिटेल सबमिट करना है।

>>रिजल्ट सामने दिख जाएगा इसे प्रिंट आउट निकाल कर रख सकते हैं।

SMS के द्वारा CBSE Class 10, 12 Result 2022 रिजल्ट देखने का तरीका

आपको अपने मोबाइल फोन के मैसेज ऐप को खोलना है >>>>उसके बाद नीचे दिए गए फॉर्मेट के अनुसार डिटेल डालना होगा >>>>और 7738299899 फोन नंबर पर सेंड कर देना है।

आवश्यक जानकारियों के साथ कोड cbse10<रोल नंबर><स्कूल नंबर><सेंटर नंबर> दर्ज करें।
इस SMS को फोन नंबर 7738299899 पर भेजना है।

Official website —Click Here

results.gov.in —- Click HERE

CBSE Results 2022 Latest Updates
CBSE Results 2022 Latest Updates

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here