BSNL ग्राहकों को बल्ले बल्ले 84 दिन वैधता वाले प्लान मात्र 107 रुपये में, डाटा-कॉलिंग सहित अन्य बेनिफिट्स
भारत सरकार ( स्वामित्व) वाले टेलीकॉम कंपनी BSNL ने ग्राहकों के लिए शानदार वैधता के साथ अनेक प्रीपेड प्लान लाई है जिसमें डाटा का भी बेनिफिट प्रधान करती है।
आपको बता दें कि BSNL के 107 रुपये वाले एंट्री लेवल प्रीपेड प्लान जिसकी वैधता 84 दिनों है इसमें ग्राहकों को 60 दिनों के लिए फ्री BSNL Tunes
, 100 मिनट की फ्री वॉयस कॉलिंग की सुविधा तथा 3GB डाटा दिया प्रदान किया जाता है।
BSNL Plan Details in Hindi
दोस्तों इस पोस्ट में हम आपके साथ शेयर खड़े वाले हैं BSNL का 249, 247, 298, 319, 395, 397, 399 तथा 485 रुपए के प्लान के बारे में
*********************************
BSNL का 249 रुपये वाला प्रीपेड प्लान
कीमत — 249 रुपये
प्रतिदिन –100 SMS
प्रतिदिन –2GB डाटा
वैधता–60 दिन
वॉयस कॉलिंग–अनलिमिटेड कॉलिंग
डेली डाटा लिमिट पूरी होने के बाद इंटरनेट स्पीड 40 Kbps
BSNL के 249 रुपये वाले इस प्रीपेड प्लान के अंतर्गत ग्राहकों को प्रतिदिन 2GB डाटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, प्रतिदिन 100 SMS भेजने की सुविधा दिए जाते हैं। इस प्लान की वैधता 60 दिनों की होती है। इंटरनेट का डेली लिमिट समाप्त होने के बाद इंटरनेट स्पीड 40 Kbps तक कम हो जाती है।
ग्राहकों को ध्यान देने वाली एक बात यह है कि यह एक फर्स्ट रिचार्ज कूपन (FRC) है जो सिर्फ नए ग्राहकों के लिए ही सीमित है।
*********************************
BSNL का 247 रुपये वाला प्रीपेड प्लान
कीमत — 247 रुपये
कुल 50GB डाटा
प्रतिदिन –100 SMS
वैधता–30 दिन
वॉयस कॉलिंग–अनलिमिटेड कॉलिंग
डेली डाटा लिमिट पूरी होने के बाद इंटरनेट स्पीड 80 Kbps
BSNL के 247 रुपये के प्लान के बारे में बात करते हैं। इस प्रीपेड प्लान में कुल 50GB डाटा दिया जाता है। प्रतिदिन के डाटा लिमिट पूरा होने के बाद इंटरनेट का स्पीड 80 Kbps हो जाता है।
इस प्लान के अंतर्गत 100 SMS तथा अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा प्रदान की जाती है। यदि इस प्लान की वैधता की बात की जाए तो यह प्लान 30 दिनों की वैधता के साथ रिंगटोन का भी एक्सेस देता है।
*********************************
BSNL का 298 रुपये– स्पेशल टैरिफ वाउचर
कीमत — 298 रुपये
प्रतिदिन –1GB डाटा
प्रतिदिन –100 SMS
वैधता–56 दिन
वॉयस कॉलिंग–अनलिमिटेड कॉलिंग
BSNL के 298 रुपये वाले स्पेशल टैरिफ वाउचर प्लान के साथ अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, प्रतिदिन 1GB डाटा तथा डेली 100 SMS की सुविधा दी जाती है। प्लान की वैधता 56 दिनों की है।
*********************************
BSNL का 319 रुपये का प्रीपेड प्लान
कीमत — 319 रुपये
वैधता–75 दिन
वॉयस कॉलिंग–अनलिमिटेड कॉलिंग
BSNL के 319 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा दी जाती है, इस प्लान की वैधता 75 दिनों की है।
*********************************
BSNL का 395 रुपये का वाउचर प्लान
कीमत — 395 रुपये
प्रतिदिन –2GB डाटा
वैधता–75 दिन
3000 मिनट की फ्री ऑन-नेट कॉलिंग
फ्री 1800 मिनट की ऑफ-नेट कॉल
इस प्लान के अंतर्गत प्रतिदिन 2GB डाटा दिया जाता है तथा वैधता 75 दिनों की होती है। वॉयस कॉलिंग की बात की जाए तो इस प्लान में 3000 मिनट की फ्री ऑन-नेट कॉलिंग और फ्री 1800 मिनट की ऑफ-नेट कॉल करने की सुविधा दी जाती है।
*********************************
BSNL का 397 रुपये का प्रीपेड प्लान
कीमत — 397 रुपये
प्रतिदिन –2GB डाटा
प्रतिदिन –100 SMS
वैधता–300 दिन
प्लान की सुविधा– 60 दिनों के लिए
वॉयस कॉलिंग–अनलिमिटेड कॉलिंग
डेली डाटा लिमिट पूरी होने के बाद इंटरनेट स्पीड 80 Kbps
397 रुपये वाली प्रीपेड प्लान में प्रतिदिन 2GB डाटा मिलता है। वैसे तो इस प्रीपेड प्लान में कुल 30 दिनों की वैधता दी जाती है किंतु इस प्लान की सुविधाएं 60 दिनों तक चलती है।
इस प्लान के अंतर्गत अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, प्रतिदिन 100 SMS की सुविधाएं दी जाती है।
*********************************
BSNL का 399 रुपये का प्रीपेड प्लान
कीमत — 399 रुपये
प्रतिदिन –1GB डाटा
प्रतिदिन –100 SMS
वैधता–80 दिन
वॉयस कॉलिंग–अनलिमिटेड कॉलिंग
*********************************
BSNL का 485 रुपये वाला प्रीपेड प्लान
कीमत — 485 रुपये
प्रतिदिन –100 SMS
प्रतिदिन –1.5GB डाटा
वैधता–90 दिन
वॉयस कॉलिंग–अनलिमिटेड
BSNL के 485 रुपये के प्रीपेड प्लान में प्रतिदिन 1.5GB डाटा, अनलिमिटेड कॉलिंग तथा प्रतिदिन 100 SMS दिए जाते हैं। वैधता के मामले में इस प्लान में 90 दिनों की वैधता दी जाती है।
टेक्नोलॉजी से संबंधित जानकारियों के लिए नीचे दिए गए Read More बटन पर क्लिक करें।
आपका विचार
BSNL ग्राहकों को बल्ले बल्ले 84 दिन वैधता वाले प्लान मात्र 107 रुपये. दोस्तों यह छोटा सा लेख आपको कैसा लगा कमेंट की माध्यम से जरूर बताएं।
धन्यवाद , आपका दिन शुभ हो