Bihar Board Inter 2021-23 : नामांकन लेने की तिथि 10 अक्टूबर तक बढ़ी
बिहार बोर्ड ने इंटरमीडएट 2021-23 सत्र के लिए
नामांकन लेने की तिथि 9 अक्टूबर से बढ़ाकर 10 अक्टूबर तक कर दी है। छात्र अब 10 अक्टूबर 2021 तक नामांकन ले सकेंगे। साथ ही स्पॉट नामांकन के आवेदन की तिथि 4-6 अक्टूबर 2021 तक निर्धारित थी उसे 8 अक्टूबर 2021 तक बढ़ा दी गई हैं।
सीटों की बात की जाए तो पटना जिले में स्कूल तथा कॉलेजों में सबसे अधिक सीटें हैं।
पटना जिला — 65 हजार 450 सीटें
दरभंगा जिला–37 हजार 407सीटें
सारण जिला— 31 हजार 199 सीटें
वैशाली जिला– 23 हजार 847सीटें
प्रदेश के सभी कॉलेज तथा स्कूलों में संकाय के अनुसार सीटों की संख्या
विज्ञान संकाय में — 1 लाख 97 हजार 272 सीट
वाणिज्य संकाय –1 लाख 81 हजार 469 सीट
कला संकाय — 1 लाख 77 हजार 815 सीट
5 लाख 56 हजार छात्रों को स्पॉट नामांकन में मौका मिलने वाला है।
www.newsviralsk.com/ten.html