Bihar B.ED CET की नई तिथि घोषित, जल्द मिलेंगे प्रवेश पत्र : – ऐसे छात्र जो Bihar B. ED प्रवेश परीक्षा 2021 का इंतजार कर रहे हैं उनके लिए खुशी की बात है कि LNMU के प्रोफेसर अशोक कुमार मेहता जो राज्य नोडल अधिकारी भी है, ने कहा है कि Bihar B. ED प्रवेश परीक्षा का आयोजन 11 अगस्त को किया जाएगा।
विद्यार्थी इस परीक्षा का बहुत दिनो से इंतजार कर रहे थे। प्राप्त सूचना के अनुसार Bihar B.Ed. की परीक्षा 11 जुलाई को होने वाली थी, लेकिन किसी कारण से यह समय पर नहीं हुई।
Bihar B.Ed. CET Exam 2021 में कुल 136771 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें पुरुष की संख्या 75524 एवं महिलाओं की संख्या 61238 है और 9 ट्रांसजेंडर है।
प्रोफेसर अशोक कुमार मेहता ने LNMU (ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के कुलपति के कहने पर मंगलवार को राज्य स्तरीय Bihar B.Ed. प्रवेश परीक्षा की तिथि 11 अगस्त घोषित की, 4 अगस्त से प्रवेश पत्र Official Website से डाउनलोड कर सकते हैं।
Bihar B.ED CET Exam 2021 के Pattern और Syllabus को देखते हैं।
विषय – प्रश्नों की संख्या – प्रश्नों का अंक
समान्य हिन्दी – 15 – 15
समान्य अंग्रेजी – 15 – 15
समान्य संस्कृत – 15 – 15
तार्किक और विश्लेषणात्मक तर्क शक्ति – 25 – 25
स्कूलों में शिक्षण (अधिगम पर्यावरण) – 25 – 25
समान्य जानकारी – 40 – 40
कुल प्रश्नों की संख्या – 135
कुल अंक – 135
Bihar B.ED CET Exam 2021 में कोई Negative marks नहीं होंगे । यदि Bihar B.ED CET Exam 2021 के Qualifying Marks की बात करे तो छात्र के कोटि (Category) के आधार पर बांटा गया है।
समान्य वर्ग के लिए 35 % और SC/ST/EBC/OBC/WBC या दिव्यांग अभ्यार्थी के लिए 30% अंक निर्धारित किया गया है।
अधिक जानकारी के लिए Bihar B.ed के official website पर जा सकते हैं।
Bihar B.ed CET Exam 2021 Official Website Link ??????
?Click here
https://bihar-cetbed-lnmu.in/index