Home गेस्ट पोस्ट & प्रचार प्रसार BCIT Madhepur | सेमिनार का आयोजन 8 March 2020

BCIT Madhepur | सेमिनार का आयोजन 8 March 2020

1447
0
SHARE

नमस्कार दोस्तों एजुकेशनल पोर्टल में बहुत-बहुत स्वागत है।

दोस्तों 8 मार्च 2020 को “ब्रिलियंट कंप्यूटर इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी मधेपुर” द्वारा सेमिनार आयोजित किया जा रहा है, इस सेमिनार में शिक्षक गण और वरिष्ठ महानुभावों को सम्मानित किए जाएंगे। यह आयोजन जवाहर उच्च विद्यालय मधेपुर में आयोजित किए जाएंगे। इसलिए प्रतिभा खोज परीक्षा में शामिल होने वाले सभी छात्रों और अभिभावकों से अनुरोध हैं की सेमिनार में शामिल होकर  हमें कृतार्थ करें।

अधिक जानकारी के लिए ऊपर दिए गए मोबाइल नंबर पर संपर्क करें

जहां तक  रिजल्ट की बात है, इसके लिए हमें खेद है। क्योंकि हमें वेवफोंट में मैटर नहीं मिल सका और इसे कन्वर्ट करना आसान नहीं है। तो हमें font errors का सामना करना पड़ रहा है जो कि यह टेक्निकल issue है।

 चयनित छात्रों को व शिक्षक गण को सेमिनार में ही सम्मानित किए जाएंगे

चयनित छात्रों को वहां पर सम्मानित किए जाएंगे

जय हिंद -जय भारत।

शिक्षा से संबंधित जानकारियों के लिए हमारे चैनल को भी सबस्क्राइब कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें

?करेंट अफेयर्स पढ़ने के लिए — CLICK Here

?हिंदी कविता और कहानियां पढ़ने के लिए — CLICK Here

?अमित आनंद की रचनाएं — CLICK Here

?Official Website— NewsviralSK. Click here

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here