Amazon Affiliate अकाउंट का स्पेंड होने प्रमुख कारण : नमस्कार दोस्तों एजुकेशनल पोर्टल Newsviralsk में बहुत-बहुत स्वागत है। Amazon Affiliate account क्यों suspende हो जाता है? आज के लेख में हम यह जानेेंगे ।
Amazon Affiliate Account का Suspend होने प्रमुख कारण
1. अमेजन के Logo को अपने वेबसाइट पर यूज़ नहीं कर सकते हैं।
2. आप अपना यूनिक Affiliate अकाउंट बनाएं . एक शर्त यह है कि 180 दिनों में कम से कम 3 सेल होना ही चाहिए अन्यथा आपका अकाउंट बंद हो जाएगा।
फिर से अप्लाई करके पुनः अकाउंट को एक्टिव कर सकते हैं। Same ईमेल आईडी और पासवर्ड के द्वारा यह काम किया जा सकता है।
3. Amazon के product image को अपने website पर copy paste नहीं कर सकते हैं। यदि ऐसा करते हैं तो आपका अकाउंट सस्पेंड भी हो सकता है।
4. आपके वेबसाइट पर डिस्क्लेमर का पेज अवश्य होना चाहिए।
5. आप कभी भी अपने अकाउंट से खुद प्रोडक्ट ना खरीदें। यदि आप ऐसा करते हैं तो आपका लिंक एड्रेस आदि ट्रैक कर लिया जाएगा और फिर अकाउंट पर खतरा बन सकता है।
6. यदि आपको अमेज़न का लिंक शेयर करना है तो फिर अमेजन का short link का प्रयोग करें। इस स्थिति में लिंक शार्टनर का इस्तेमाल करना वर्जित है यह अमेजन के पॉलिसी के खिलाफ है। Amazon के प्रोडक्ट लिंक को डायरेक्ट AdWords या दूसरे ऐड नेटवर्क के माध्यम से प्रमोट करके sale generate नहीं कर सकते हैं। यदि ऐसा करते हैं तो आपका अकाउंट सस्पेंड हो जाएगा।
हां, इस स्थिति में आप ब्लॉग पोस्ट लिख सकते हैं और उसके अंदर प्रोडक्ट लिंक शेयर कर सकते हैं कहने का मतलब आपको अपने ब्लॉग को प्रमोट करना है और उसके द्वारा आपको सेल मिल सकता है। यह सबसे अच्छा तरीका है।
7. Amazon वेबसाइट पर दिए गए प्रोडक्ट का रिव्यू कैप्चर करके अपनी वेबसाइट पर सीधे रख देना अमेजन की पॉलिसी के खिलाफ है। आप ऐसा काम भूल कर के भी ना करें।
Amazon Affiliate अकाउंट का स्पेंड होने प्रमुख कारण : यह छोटा सा पोस्ट आपको कैसा लगा हमें कमेंट के माध्यम से जरूर।
इसे भी पढ़ सकते हैं
Free ब्लॉग बनाना सीखे —–*CLICK Here
किस विषय पर Blog बनाएं CLICK Here
7 famous web hosting in India CLICK Here