Home समाचार Amarjit Jaikar Biography in Hindi | अमरजीत जयकर जीवन परिचय

Amarjit Jaikar Biography in Hindi | अमरजीत जयकर जीवन परिचय

2334
5
SHARE
Amarjeet Jaikar biography in Hindi
Amarjeet Jaikar biography in Hindi

Amarjit Jaikar Biography in Hindi | अमरजीत जयकर जीवन परिचय, सोनू सूद भी तारीफ करते नहीं अघाते

Biography of Amarjit Jaikar in hindi: अमरजीत जयकर जीवन परिचय– सोशल मीडिया पर इन दिनों एक लड़का काफी वायरल हो रहा है। नाम है अमरजीत जयकर दोस्तों गांव का लड़का सोशल मीडिया पर धमाल मचा दिया है। इनके गाने को सोनू निगम और फिल्म अभिनेता सोनू सूद भी तारीफ किए।

गांव का एक लड़का जिसकी गायन शैली ने ऐसा जादू दिखाया कि बॉलीवुड स्टार को भी तारीफ करने के लिए मजबूर कर दिया।

आपको बता दें कि बिहार के समस्तीपुर जिला के अमरजीत जयकर का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।

अमरजीत ब्रश करते हुए एक गाना गाया था और वह गाना करोड़ों लोगों का पसंद बन गया सोशल मीडिया पर इसे खूब पसंद किए जाने लगे।

इनके गाने को गायक और फिल्म स्टार सोनू सूद  काफी तारीफ किए।

दोस्तों आज के आर्टिकल में हम आपके साथ शेयर करने वाले हैं अमरजीत जयकर का जीवन परिचय, कैरियर, शिक्षा तथा कुल संपत्ति से संबंधित संपूर्ण जानकारियां।

Amarjeet Viral Song
Amarjeet Viral Song

अमरजीत जयकर का जीवन परिचय | Biography of Amarjit in hindi

नामअमरजीत जाकर
जन्म स्थान—जिला समस्तीपुर, बिहार, भारत
आयु18 वर्ष


पितारोहित ठाकुर
माताबेबी ठाकुर
भाई–1
बहन–1


धर्महिंदू
जाति–हजाम (ठाकुर)
वैवाहिक स्थिति–अविवाहित


नेटवर्क–ज्ञात नहीं
राशि–मेष राशि
शैक्षणिक योग्यता ग्रेजुएशन के फर्स्ट ईयर में

पसंदीदासोनू निगम & किशोर कुमार

 


अमरजीत जयकर का प्रारंभिक जीवन और शिक्षा | Education of Amarjeet Jaykar

अमरजीत जाकर  पढ़ने में काफी कमजोर है, दसवीं बोर्ड परीक्षा में भी एक बार फेल कर दिया इस समय ग्रेजुएशन प्रथम पार्ट में पढ़ाई कर रहे हैं।
पढ़ने में कमजोर होने के कारण गांव के दूसरे लड़के इसकी काफी मजाक उड़ाते थे। उनको आसपास के लोगों से ताना सुनना पड़ता था। उसे निकारा समझता था लेकिन उन्हें गाने का शौक था।
वह गांव के लोगों से छुप छुप कर वीडियो बनाता था, और उसे सोशल मीडिया पर शेयर करता था।
खेत खलिहान में जाकर वीडियो बनाना और फिर उसे अपलोड करना काफी मशक्कत काम था।

उनके सोशल मीडिया पर उनका वीडियो वायरल हो गया और एक उनके वीडियो का बड़े-बड़े हस्तियों का सपोर्ट मिलना शुरू हो गया।

अमरजीत जयकर का जन्म स्थान और परिवार

वायरल सिंगर अमरजीत जाकर का जन्म बिहार के समस्तीपुर जिला के पटोरी गांव में हुआ। ‌ इनके पिता का नाम रोहित ठाकुर जो सैलून चलाकर रोजी-रोटी चलाते हैं तथा माता का नाम बेबी देवी जो एक ग्रहणी है। अमरजीत जयकर के एक भाई और एक बहन है।

अमरजीत जयकर की कुल संपत्ति

अमरजीत जाकर एक गरीब परिवार से हैं इनके पिता जी सैलून चला कर जीवन यापन करते हैं। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि आने वाले समय में यह एक सफल सिंगर के रुप में नाम और शोहरत हासिल करेंगे।

Amarjeet Jaikar biography in Hindi
Amarjeet Jaikar biography in Hindi

अमरजीत जयकर का कैरियर

अमरजीत जयकर बचपन से ही गाना गाने का बहुत शौकीन था। उन्हें विद्यालय में भी गाने के लिए काफी तारीफ किए जाते थे। उस समय भी उनके वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर किए जाते थे किंतु बहुत कम व्यू मिलता था।

official Amarjit Jaikar के नाम से अपना यूट्यूब चैनल भी स्टार्ट किया। यहां पर भी इसको हजारों में सब्सक्राइबर्स है,ये अपने यूट्यूब चैनल पर अपने गाना को अपलोड करते रहते हैं।

सोशल मीडिया पर अमरजीत जाकर के वीडियो को बॉलीवुड के बड़े-बड़े स्टार एक्टर नीतू चंद्रा, सोनू सूद और सिंगर सोनू निगम समेत कई लोगों ने ट्वीट के माध्यम से सपोर्ट की है। इनका वीडियो ट्विटर पर वायरल हो गया।
21 फरवरी 2023 को अमरजीत जाकर का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

इनका एक वीडियो सबसे ज्यादा वायरल हो रहा है जिसमें वह ब्रश करते हुए गाना गा रहे हैं और इसके पीछे कुछ बच्चे भी हैं।

फिल्म स्टार सोनू सूद ने अमर जी जयकर को फिल्म में गाने के लिए भी ऑफर दिये है।

अमरजीत जयकर का अफेयर्स, गर्लफ्रेंड और पत्नी

अमरजीत जयकर अभी 18 वर्ष के हैं उनकी शादी नहीं हुई है। इंटरव्यू में गर्लफ्रेंड के बारे में भी जिक्र किया गया किंतु इस विषय में हुआ कुछ नहीं बताए हैं। उनका पूरा फोकस गायकी केरियर पर  है।

अमरजीत जयकर (Amarjeet Jaikar) ने सोनू सूद से मुलाकात की है और फिर मुलाकात की तस्वीर ट्विटर के माध्यम से शेयर की है। शेयर करते समय अमरजीत लिखते हैं –

‘पूरे भारत में जिनकी वजह से मेरी थोड़ी सी पहचान बनी है, वो वजह आप ही तो हैं।’

इसके जवाब में सोनू सूद सर लिखते हैं, ‘बिहार का नाम ऊँचा करेगा भाई।’


FAQs

Q. अमरजीत जयकर कौन है?

A. अमरजीत जयकर जिला समस्तीपुर, बिहार के वाइरल सिंगर हैं जिनका वीडियो 21 फरवरी 2023 को वायरल हुआ था।

Q. अमरजीत जयकर के पिता का क्या नाम है?

A. अमरजीत जयकर के पिता का रोहित ठाकुर है।

Q. अमरजीत जयकर की आयु कितनी है?
A. साल 2023 में 18 वर्ष है

Q. अमरजीत जयकर कि नेटवर्क कितनी है?

A. अमरजीत जाकर एक गरीब परिवार से हैं। किंतु उभरते हुए स्टार्ट आने वाले समय में नाम और शोहरत कमाएंगे।

Amarjeet Jaikar biography in Hindi
Amarjeet Jaikar biography in Hindi

>>>>>>>>>>>>>>>>

Newsviralsk.com का वाइरल न्यूज़ पढ़ने के लिए नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करें

Viral News पढ़ें >>> Click Here


 

atozsk

5 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here