Home Aadhaar card latest update Aadhaar Card में मोबाइल नंबर या नाम-पता अपडेट करने का आसान तरीका

Aadhaar Card में मोबाइल नंबर या नाम-पता अपडेट करने का आसान तरीका

1926
1
SHARE
Aadhar Card latest update
Aadhar Card latest update

Aadhaar Card में मोबाइल नंबर या नाम-पता अपडेट करने का आसान तरीका

Aadhaar Card Updates : आधार कार्ड आज के समय में एक प्रमुख दस्तावेज बन चुका है । बैंक, सरकारी योजनाएं तथा स्कूल-कॉलेज आदि जगहों पर इनके बिना कोई काम ही नहीं बनता। आधार कार्ड सबों के पास होना आवश्यक है।

कभी-कभी कुछ लोगों को आधार कार्ड में अपना नाम या पता मोबाइल नंबर इत्यादि अपडेट करने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है।

दोस्तों, आज के लेख में हम जानेंगे कि घर से कैसे आधार कार्ड में नाम पता को अपडेट किया जाए। क्योंकि आधार कार्ड पर अंकित पता समय के साथ कभी कभी बदलना भी पड़ता है।

आधार कार्ड के साथ मोबाइल नंबर लिंक कराना आवश्यक है। कई बार तो कुछ ऐसे आधार कार्ड मिलते हैं, जिसका मोबाइल नंबर से लिंक ही नहीं होता उस स्थिति में उन्हें आधार कार्ड के साथ यूआईडीएआई UIDAI सेंटर पर जाकर मोबाइल नंबर को लिंक करवाना पड़ता है।

आधार में नाम, पता या फोन नंबर बदलने का आसान तरीका

>>इसके लिए सबसे पहले आपको UIDAI के ऑफिशियल वेबसाइट https://ask.uidai.gov.in/ पर जाना पड़ेगा।

>> आपके सामने स्क्रीन पर एक बॉक्स खुल कर आएगा जिसमें आपको मोबाइल नंबर और Captcha की मदद से लॉग-इन करना है।

>> आपसे जो डिटेल मांगेंगे उसे भरने के बाद सेंड ओटीपी पर क्लिक करना होगा। आपके मोबाइल पर एक OTP आएगा।
उसे स्क्रीन पर OTP वाले बॉक्स में टाइप करके सबमिट पर क्लिक करना होगा।

>> इसके बाद आप अगले पेज आपके सामने खुलकर आ जाएगा। ‌ यहां पर आधार सर्विसेज न्यू इनरोलमेंट तथा अपडेट आधार तक का विकल्प मिलेगा।

>> आपको अपडेट आधार Update Aadhaar विकल्प पर क्लिक करना होगा।

>> अब आपके सामने अगले स्क्रीन पर नाम, आधार नंबर, रेजिडेंट टाइप और अपडेट किए जाने वाले ऑप्शन दिखेंगे। ‌

>> . ‘what do you want to update’ सेक्शन पर मोबाइल नंबर को सिलेक्ट करना है। उसके बाद आपसे मोबाइल नंबर कैप्चा टाइप करने को कहा जाएगा सभी जानकारी देने के बाद Send OTP पर क्लिक करना होगा।

>> आपके मोबाइल में एक OTP आएगा इसे स्क्रीन पर दिए गए बॉक्स में डालकर बेवफाई कर लेना है। उसके बाद save and proceed ऑप्शन पर क्लिक करना है।

>> सभी डिटेल्स को एक बार और चेक कर लेना है और फिर सबमिट बटन पर क्लिक कर देना है।

>> अब आपके सामने में अपॉइंटमेंट आईडी के साथ सक्सेस का स्क्रीन आ जाएगा। अब आप Book Appointment ऑप्शन पर क्लिक करके और आधार इनरोलमेंट सेंटर पर स्टॉल बुक करने का काम कर ले।

ऑफलाइन आधार में नाम, पता या फोन नंबर बदलने का‌ तरीका

>> यदि आप ऑफलाइन माध्यम से आधार में नाम पता या फोन नंबर अपडेट करवाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको आधार एनरॉलमेंट (Aadhaar Enrolment) या अपडेट सेंटर पर आधार कार्ड के साथ स्वयं पहुंचना होगा।

>> वहां से आप आधार अपडेट फॉर्म लेकर भरेंगे। उस फॉर्म में वर्तमान मोबाइल नंबर दर्ज करना है।

>> आधार कार्ड सेंटर पर मौजूद प्रतिनिधि आपके रिक्वेस्ट को रजिस्टर करेंगे।
उसके बाद आपको एक पावती रसीद दिया जाएगा जिस पर URN अपडेट रिक्वेस्ट नंबर दर्ज होगा।

>> इस सेवा के लिए आपको ₹25 भुगतान करने होंगे।

Aadhaar card me kitane bar sudhar
Aadhaar card me kitane bar sudhar


Aadhar card से संबंधित और भी पोस्ट पढ़ने के लिए नीचे दिए गए बटन पर क्लिक कर सकते हैं।

Read more button newsviralsk

Disclaimer newsviralsk image

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here