Home current affairs 20 October 2020 Current Affairs| Current Affairs in Hindi | Daily Current...

20 October 2020 Current Affairs| Current Affairs in Hindi | Daily Current Affairs

1830
0
SHARE

20 October 2020 Current Affairs| Current Affairs in Hindi | Daily Current Affairs :  If you are looking for Current Affairs 2020 in Hindi, Current Affairs in Hindi , Current Affairs Hindi , current affairs in hindi 2020-21 ” than this is the right place to find out “current affairs in hindi question answer“, here you can get current affairs in hindi easily. You can also share this post current affairs in hindi. That’s why you should JOIN this portal www.newsviralsk.com

20 October 2020 Current Affairs| Current Affairs in Hindi | Daily Current Affairs

1. WHO की रिपोर्ट के अनुसार भारत में TV का सर्वाधिक बोझ कितना प्रतिशत है? – – 26%

विश्व बैंक (World Bank)
▪️स्थापना — जुलाई 1944
▪️मुख्यालय — वॉशिंगटन डी सी , USA
▪️प्रेसिडेंट — डेविड माल्पास
▪️CEO — अंंशुला कांत
▪️Motto — Working for a World Free of Poverty

2. IPL मैच में “सबसे तेज गेंद फेंकने का रिकॉर्ड” किस टीम के खिलाड़ी ने बनाया है? – – दिल्ली कैपिटल्स

✍️गेंदबाज — एनरिच नॉर्त्जे (Anrich Nortje) 156.22 km/h की रफ्तार से

3. “2 मिलियन क्रेडिट कार्ड” जारी करने की घोषणा किसने की है? – – Paytm

✍️Paytm
▪️स्थापना — अगस्त 2010
▪️मुख्यालय — नोएडा, उत्तर प्रदेश
▪️संस्थापक — विजय शेखर शर्मा
▪️CEO — विजय शेखर शर्मा, अमित सिन्हा

4. न्यू शेफर्ड रॉकेट की मदद से पर्यटकों को अंतरिक्ष में ले जाने की घोषणा किस स्पेस एजेंसी ने की है? – – Blue Origin

Blue Origin — Aerospace industry
Headquarter — वॉशिंगटन, USA

5. किस राज्य में महिलाओं के लिए पुलिस भर्ती में 20% सीट आरक्षित की है? – – उत्तर प्रदेश

?उत्तर प्रदेश से संबंधित मुख्य तथ्य?
?राजधानी — लखनऊ
?स्थापना — 24 जनवरी 1950
?मुख्यमंत्री — योगी आदित्यनाथ
?राज्यपाल — आनंदी बेन पटेल
?उच्च न्यायालय — इलाहाबाद उच्च न्यायालय
?मुख्य न्यायाधीश — जस्टिस गोविंद माथुर
लोक सभा — 80, राज्य सभा — 31, विधान सभा — 404

?प्रमुख योजना / पहल / अभियान ?
=> मिशन शक्ति अभियान, नवीन रोजगार क्षेत्रीय योजना, बाल श्रमिक विद्या योजना (बाल मजदूर को शिक्षित करने के लिए)

?राष्ट्रीय उद्यान / वन्य जीव अभ्यारण्य ?
=> दुधवा राष्ट्रीय उद्यान (बाघ रिजर्व), पीलीभीत वन्य जीव अभ्यारण्य (बाघ रिजर्व), अमनगढ़  वन्य जीव अभ्यारण्य (बाघ रिजर्व), चंद्रप्रभा वन्य जीव अभ्यारण्य

?प्रमुख एप्लिकेशन /  पोर्टल ?
=> आयुष कवच कोविड एप्लिकेशन, प्रवासी राहत मित्र एप्लिकेशन, जनसुनवाई पोर्टल, अन्नपूर्णा व अपूर्ति पोर्टल

✍️गोरखपुर टेरा कोटा को GI Tag दिया गया।

6. CRPF ने अपने अनुसंधान और विकास क्षमता को बढ़ाने के लिए किसके साथ समझौता किया है? – – IIT दिल्ली

7. भारत ने समुद्री आभ्यास SLINEX का 8 वां संस्करण किस देश के साथ मिलकर शुरू किया है? – – श्रीलंका

?श्रीलंका
▪️राजधानी — श्री जयवर्धनेपुरा कोट्टे
▪️मुद्रा — श्रीलंकाई रुपया
▪️राष्ट्रपति — गोतबया राजपक्षे
▪️प्रधान मंत्री — महिंदा राजपक्षे

8. हाल ही में अपने ग्राहकों के लिए “व्हाट्सएप बैंकिंग” की सेवा किस बैंक ने शुरू की है? – – IDBI Bank

IDBI Bank
▪️स्थापना —  1 जुलाई 1964
▪️मुख्यालय — मुंबई, महाराष्ट्र
▪️अध्यक्ष — एम आर कुमार
▪️MD & CEO — राकेश शर्मा

9. युवाओं को रोजगार की सुविधा के लिए “घर घर रोजगार” कार्यक्रम किस राज्य में चलाया जा रहा है? – – पंजाब

10. Indian Bank Association के नए नए अध्यक्ष कौन नियुक्त हुए हैं? – – राजकिरण राय

11. HDFC बैंक के नए “MD और CEO” कौन बनेंगे? – – शशिधर जगदीशण

HDFC Bank
▪️स्थापना — अगस्त 1994
▪️मुख्यालय — मुंबई, महाराष्ट्र

12. भारत और किस देश के बीच “वेबीनार और एक्सपो” का आयोजन किया गया है? – – कजाखस्तान

?कजाखस्तान
▪️राजधानी — नूर सुल्तान
▪️मुद्रा — टेंगे

13. भारतीय “राष्ट्रीय रग्बी टीम” को किस राज्य सरकार ने अगले 3 वर्षों तक पर प्रायोजित करने की घोषणा की है? – – ओडिशा

?ओड़िशा से संबंधित मुख्य तथ्य?
✍️ओड़िशा का पुराना नाम कलिंग है।
▪️राजधानी — भुवनेश्वर
▪️स्थापना — 26 जनवरी 1950
▪️मुख्यमंत्री — नवीन पटनायक
▪️राज्यपाल — गणेशी लाल
▪️उच्च न्यायालय — ओड़िशा उच्च न्यायालय
▪️मुख्य न्यायाधीश — मोहम्मद रफीक
लोक सभा — 21, राज्य सभा — 10, विधान सभा — 147

?प्रमुख योजना / पहल / अभियान / उत्सव ?
=> नुआखाई उत्सव, मोजीवन पहल, मोप्रतीभा पहल, गरिमा योजना, मधुबाबु पेंशन योजना, बलराम योजना (किसानों के लिए), ओड़िशा बाय रोड अभियान, स्लम अपग्रेडेशन प्रोग्राम, सबूज ओड़िशा पहल (वृक्षारोपण के लिए)

?राष्ट्रीय उद्यान / वन्य जीव अभ्यारण्य ?
=> चिल्का वन्य जीव अभ्यारण्य, सिमलीपाल वन्य जीव अभ्यारण्य (बाघ रिजर्व), सतकोसिया वन्य जीव अभ्यारण्य (बाघ रिजर्व), गहिरमठ वन्य जीव अभ्यारण्य

✍️खारे पानी की सबसे बड़ी तटीय झील चिल्का झील ओड़िशा में है।

14. “कपिला कलाम” कार्यक्रम को किसने शुरू किया है? – – रमेश पोखरियाल निशंक

15. “ग्लोबल हंगर इंडेक्स 2020” में भारत किस स्थान पर रहा है? – – 94 (पहला — बेलारूस)

16. पराली जलाने को रोकने के लिए सुप्रीम कोर्ट ने किसकी अध्यक्षता में आयोग का गठन किया है? – – मदन बी लोकर

20 October 2020 Current Affairs in Hindi

Daily current affairs in Hindi
Daily current affairs in Hindi

डेली करंट अफेयर्स  —- इसे भी पढ़ें

[table id=10 /]

याद रखें www.NewsViralsk.com/GK.html

[table id=23 /]

Current Affairs in Hindi Today 

[table id=12 /]

इसे भी पढ़ें

?करेंट अफेयर्स पढ़ने के लिए — CLICK Here

?हिंदी कविता और कहानियां पढ़ने के लिए — CLICK Here

?अमित आनंद की रचनाएं — CLICK Here

?Official Website— NewsviralSK. Click here

नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके अपने दोस्तों को जरूर शेयर करें ????

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here