Home current affairs Current Affairs 7 March 2022 | करंट अफेयर्स | for All Competitive...

Current Affairs 7 March 2022 | करंट अफेयर्स | for All Competitive Exams

796
0
SHARE
Current affairs 7 March
Current affairs 7 March

Current Affairs 7 March 2022 | करंट अफेयर्स | for All Competitive Exams

1. ‘ऊंट संरक्षण व विकास नीति’ को किस राज्य सरकार के द्वारा लागू किया गया? – – राजस्थान

✍️राजस्थान से संबंधित मुख्य तथ्य
▪️राजधानी — जयपुर (गुलाबी नगर)
▪️स्थापना — 30 मार्च 1949
▪️लोक सभा — 25,
▪️राज्य सभा — 10,
▪️विधान सभा — 200
▪️उच्च न्यायालय — राजस्थान उच्च न्यायालय, जोधपुर

?राष्ट्रीय उद्यान / वन्य जीव अभ्यारण्य ( राजस्थान )
▪️घाना पक्षी विहार,
▪️रणथम्भौर वन्य जीव अभ्यारण्य,
▪️कुंभलगढ वन्य जीव अभ्यारण्य,
▪️केवलादेव (भरतपुर) राष्ट्रीय उद्यान ।

? प्रमुख लोक नृत्य ( राजस्थान )
▪️झूमर
▪️पणिहारी
▪️घापाल
▪️ कालबेलिया

2. “ई – चिट्ठा” नामक पोर्टल किस राज्य की पुलिस के द्वारा लांच किया गया? – – दिल्ली

3. ‘जेट एयरवेज’ के नए CEO के रूप में कौन नियुक्त हुए? – – संजीव कपूर

4. भारत और बांग्लादेश के बीच ‘वाणिज्य स्तर की बैठक’ कहां हुई? – – नई दिल्ली

?बांग्लादेश
▪️राजधानी — ढाका
▪️मुद्रा — टका
▪️संसद का नाम — राष्ट्रीय/जातीय संसद

5. नया EV ब्रांड ‘विडा’ को किस मोटर कंपनी के द्वारा शुरू किया गया है? – – हीरो मोटर कॉर्प

✍️Hero Motocorp
▪️स्थापना — 19 जनवरी 1984
▪️मुख्यालय — नई दिल्ली
▪️संस्थापक — बृजमोहन लाल मुंजाल

6. ‘भारती एक्सा लाइफ इंश्योरेंस’ के नए ब्रांड एंबेसडर कौन नियुक्त हुए? – – विद्या बालन

7. “कालियाटृम उत्सव” की शुरुआत किस राज्य में हुई है? – – केरल

✍️केरल से संबंधित मुख्य तथ्य
▪️राजधानी — तिरुवनंतपुरम
▪️स्थापना — 31 अक्टूबर 1956
▪️लोक सभा — 20,
▪️राज्य सभा — 9,
▪️विधान सभा — 140
▪️उच्च न्यायालय — केरल उच्च न्यायालय

?राष्ट्रीय उद्यान / वन्य जीव अभ्यारण्य ( केरल )
▪️पेरियार राष्ट्रीय उद्यान ( टाइगर रिजर्व ),
▪️पारम्बिकुलन वन्य जीव अभ्यारण्य ( टाइगर रिजर्व ),
▪️साइलेंट वैली राष्ट्रीय उद्यान,
▪️एर्नाकुलम राष्ट्रीय उद्यान,
▪️इडुक्की वन्य जीव अभ्यारण्य

? प्रमुख लोक नृत्य ( केरल )
▪️ मोहिनीअट्टम
▪️कथकली
▪️थुलाल
▪️पदायूनी
▪️काली अट्टम

?GI Tags ( केरल )
▪️तिरुर पान का पत्ता,
▪️मरयुर गुड़,
▪️वायनाड रोबस्टा कॉफी।

✍️ केरल को “मशालों का बगीचा” कहा जाता है।

8. “सतत विकास सूचकांक 2021” में शीर्ष स्थान पर कौन सा देश रहा है? – – फिनलैंड

?फिनलैंड
▪️राजधानी — हेलसिंकी
▪️मुद्रा — यूरो

9. ‘ग्रिड निर्भरता से हरित ऊर्जा’ में परिवर्तित होने वाला पहला मॉडल शहर कौन बनेगा? – – कोणार्क

10. पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के द्वारा ‘अंतर्राष्ट्रीय मानसून परियोजना कार्यालय’ की शुरुआत कहां हुई? – – पुणे

11. सड़क पर रहने वाले जानवरों के लिए भारत की पहली एंबुलेंस किस राज्य में शुरू की गई? – – तमिलनाडु

✍️तमिलनाडु से संबंधित मुख्य तथ्य
▪️राजधानी — चेन्नई
▪️स्थापना — 26 जनवरी 1950
▪️लोक सभा — 39,
▪️राज्य सभा — 18,
▪️विधान सभा — 235
▪️उच्च न्यायालय — मद्रास उच्च न्यायालय

?राष्ट्रीय उद्यान / वन्य जीव अभ्यारण्य ( तमिलनाडु )
▪️कालकड मुंदथुरेइ अभ्यारण्य,
▪️अन्नामलाई ( इंदिरा गांधी )  राष्ट्रीय उद्यान,
▪️मदुमलाई राष्ट्रीय उद्यान,
▪️सत्यमंगलम अभ्यारण्य,
▪️वेदान्तगल अभ्यारण्य,
▪️नेल्लई अभ्यारण्य ।

? प्रमुख लोक नृत्य ( तमिलनाडु )
▪️ भरतनाट्यम
▪️कोलट्टम
▪️कुमी
▪️कबलतम

?GI Tags ( तमिलनाडु )
▪️केविलपट्टी कदलाई मितई ( मूँगफली की कैंडी ),
▪️पलानी पंचमिर्थम ( प्रसाद ),
▪️डिण्डीगुल ताले,
▪️तिरुभुवनम सिल्क साड़ी,
▪️कोडइकनाल मलाई पुन्टु ( लहसून ),
▪️इरोड हल्दी,
▪️श्रीविल्लिपुत्तुर पलकोवा ( मिठाई ),
▪️कांगड़ी साड़ी,
▪️डिंडी गुल।

12. ‘IPL 2022’ का आधिकारिक पार्टनर किस कंपनी को बनाया गया है? – – Rupay

Current affairs 7 March
Current affairs 7 March

इसे भी पढ़ें


Current Affairs 7 March 2022 | करंट अफेयर्स | for All Competitive Exams

Current Affairs और GK पढ़ने के लिए निचे दिए गए बटन पर क्लिक कर सकते हैं।

सामान्य ज्ञान और करंट अफेयर्स Click Here

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here