Home SSC Latest Job SSC CGL 2021-2022 Notification: एसएससी सीजीएल का नोटिफिकेशन जारी Direct Link

SSC CGL 2021-2022 Notification: एसएससी सीजीएल का नोटिफिकेशन जारी Direct Link

1466
0
SHARE

SSC CGL 2021-2022 Notification: एसएससी सीजीएल का नोटिफिकेशन आज होगा जारी

SSC CGL 2021 Notification : कर्मचारी चयन आयोग कंबाइंड ग्रैजुएट लेवल 2021 के लिए  23 दिसंबर 2021 को नोटिफिकेशन जारी किया गया । इसका जिक्र एसएससी कैलेंडर 2021-22 में भी किया गया था।

SSC CGL 2021 परीक्षा का आयोजन अप्रैल 2022 में किया जाएगा वैसे वैकेंसी की संख्या के विषय में कोई जानकारी नहीं मिली है। 2020 में SSC CGL भर्ती में 6500 रिक्तियां निकाली गई थी।

सीरियल के माध्यम से केंद्रीय मंत्रालय और विभागों में स्नातक शैक्षणिक योग्यता के 32 प्रकार के पदों पर भर्ती की जाती है। इसके अंतर्गत असिस्टेंट ऑडिट ऑफीसर, असिस्टेंट अकाउंट ऑफिसर, ऑडिटर, टेक्स असिस्टेंट, अपर डिवीजन क्लर्क आदि जैसे पदों पर वैकेंसी निकाली जाती है।

SSC CGL 2021 पदों के लिए ग्रेजुएशन योग्यता की मांग की जाती है । इसके अंतर्गत कुछ पदों के लिए आयु सीमा 27 वर्ष तो कुछ के लिए 30 वर्ष तथा ऐसे भी पद हैं जिसके लिए 32 वर्ष रखी जाती है। एससी, एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 5 वर्ष तथा ओबीसी को 3 वर्ष की छूट दी जाती है।

SSC CGL 2021 योग्यता -Qualification

SSC CGL 2021 पदों के लिए किसी भी विषय में ग्रेजुएशन योग्यता की मांग की जाती है ।

आवेदन प्रक्रिया – SSC CGL 2021‌ HOW TO APPLY

आवेदक Online Form पर क्लिक करके फॉर्म को 31जनवरी 22 तक भरेंगे।

SSC CGL  दस्तावेज़ अपलोडेड – DOCUMENTS UPLOADED

SSC CGL आवेदन करते समय फोटो, हस्ताक्षर, जाति प्रमाण पत्र, जन्म प्रमाण पत्र /मैट्रिक प्रमाण पत्र, शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र, पीडब्ल्यूडी  आदि प्रमाण पत्र की आवश्यकता होती है।

SSC CGL IMPORTANT DATE (महत्वपूर्ण तिथि)

आरम्भ तिथि – 23 दिसंबर 2021

अंतिम  तिथि – 25 जनवरी 2022

SSC CGL–फीस

जनरल/ओबीसी (General/OBC) — 100/-

 एससी /एसटी (SC/ST) – कोई शुल्क नहीं

आवेदन शुल्क ऑनलाइन जमा करना है।

AGE LIMIT आयु सीमा

ग्रुप A — 30 वर्ष तक

ग्रुप B — 20 से 30 वर्ष तक

ग्रुप C — 18 से 27 वर्ष तक


Important Links SSC CGL for Apply

Apply Online — Click Here

SYLLABUS — Click Here

PREVIOUS YR PAPER –Click Here

OFFICIAL NOTIFICATION — Click Here

OFFICIAL WEBSITE — Click Here

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here