बिहार बोर्ड मैट्रिक (10वी) परीक्षा 2021: (Bihar Board 10th Latest News) छात्रों से विशेष आग्रह गणित विषय के सभी चैप्टर को अच्छे से पढ़े क्योंकि सिलेबस में कोई कटौती नहीं की गयी है। इस बार प्रश्नों की संख्या बढ़ाई जा सकती है।
छात्रों को विकल्प अधिक मिलने की संभावना हैं। किंतु उत्तर देने वाले प्रश्नों की संख्या उतनी ही रहेगी। सभी चैप्टर से प्रश्न पुछे जाएंगे। छात्रों को हर दिन 3-4 घंटे गणित विषय का अभ्यास करना जरूरी है। गणित में सूत्रों पर आधारित वस्तुनिष्ठ और लघु उत्तरीय प्रश्न अक्सर पुछे जाते हैं। इसलिए हर दिन सूत्रों का भी अभ्यास करे।
श्रीरघुनाथ बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय कंकड़बाग के आशुतोष कुमार जी (गणित शिक्षक) का कहना है कि गणित को रट कर तैयारी करने से अच्छा है कि छात्र अधिक से अधिक अभ्यास करने की कोशिश करें।
एक सवाल को बार बार बनाए जब तक कि वह दिमाग में पूरी तरह से बैठ न जाए। इस बात पर विशेष ध्यान रखें कि प्रश्नो का उत्तर देते समय सूत्र जरूर लिखें, क्योंकि इससे अच्छे अंक मिल कर सकते हैं।
दीक्षा पोर्टल तथा उन्नयन एप की सहायता से पढ़ाई कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: —
? Bihar ITI Enrance Exam GK Science Question & Online Test — CLICK Here
? कंप्यूटर फंडामेंटल हिंदी भाषा में चित्र सहित — CLICK Here
? 12वीं (आर्ट्स) के ऑब्जेक्टिव प्रश्न उत्तर & ONLINE TEST — CLICK Here
? 10वीं ( बिहार बोर्ड) के ऑब्जेक्टिव प्रश्न उत्तर & ONLINE TEST—CLICK Here
? बाल क्लास से संबंधित पोस्ट के लिए —CLICK Here