18 December 2020 Current Affairs| Current Affairs in Hindi | Daily Current Affairs : If you are looking for Current Affairs 2020 in Hindi, Current Affairs in Hindi , Current Affairs Hindi , current affairs in hindi 2020-21 ” than this is the right place to find out “current affairs in hindi question answer“, here you can get current affairs in hindi easily. You can also share this post current affairs in hindi. That’s why you should JOIN this portal www.newsviralsk.com
18 December 2020 करंट अफेयर्स | Current Affairs in Hindi | Daily Current Affairs
1. गोवा में किस भारतीय स्वदेशी तटरक्षक जहाज को हाल ही में कमीशन (तैनात) किया गया है? – – सुजीत
गोवा से संबंधित मुख्य तथ्य
▪️राजधानी — पणजी
▪️स्थापना — 30 मई 1987
▪️मुख्यमंत्री – प्रमोद सावंत
▪️राज्यपाल — भगत सिंह कोश्यारीवास (अतिरिक्त प्रभार)
?प्रमुख योजना / पहल / अभियान
=> एकमुश्त बिजली बिल निपटान योजना, कॉफी विद CM कार्यक्रम, आत्मनिर्भर भारत स्वयंभू कार्यक्रम, यशश्विनी योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना
?राष्ट्रीय उद्यान / वन्य जीव अभ्यारण्य
=> भगवान महावीर राष्ट्रीय उद्यान, कोट्टेगांव वन्यजीव अभयारण्य। (डॉ सलीम अली पक्षी विहार )
?प्रमुख उत्पादों को दिया गया GI टैग
=> खाजे प्रसाद, हरमल मिर्च, खोना मिर्च, मिन्दोली केला (मोयरा केला)।
2. केंद्रीय मंत्रिमंडल ने गन्ना किसानों के लिए कितने करोड़ की सहायता राशि को मंजूरी दी है? – – 3 हजार 500 करोड़
3. जम्मू कश्मीर में “खाद्य प्रसंस्करण केंद्र” को स्थापित करने की घोषणा हाल ही में किस देश ने की है? – – UAE
?संयुक्त अरब अमीरात (UAE)
▪️राजधानी — अबू धाबी
▪️मुद्रा — यूएई दिरहम
▪️राष्ट्रपति — खलीफा बिन जाएद अल नाहयान
▪️प्रधान मंत्री — मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम
4. S & P ग्लोबल रेटिंग के अनुसार वित्त वर्ष 2021 में भारत की GDP कितना रहने का अनुमान है? – – (—7.7%)
5. भारतीय तटरक्षक बल के बेड़ा में कौन सी नई नौका को शामिल किया गया है? – – इंटरसेप्टर C – 454
6. “सूर्य भूषण इंटरनेशनल अवॉर्ड” से हाल ही में किसे सम्मानित किया गया है? – – के सिवान
7. “अंगारा A5 हेवी लिफ्ट रॉकेट” को किस देश ने लांच किया? – – रूस
?रूस
▪️राजधानी — मास्को
▪️मुद्रा — रूबल
▪️राष्ट्रपति — व्लादिमीर पुतिन
▪️प्रधान मंत्री — दिमित्री मेदवेदेव
▪️संसद का नाम — ड्यूमा
8. उड़ीसा उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के पद पर कौन नियुक्त हुए हैं? – – J S मुरलीधर
ओड़िशा से संबंधित मुख्य तथ्य
✍️ओड़िशा का पुराना नाम कलिंग है।
▪️राजधानी — भुवनेश्वर
▪️मुख्यमंत्री — नवीन पटनायक
▪️राज्यपाल — गणेशी लाल
?प्रमुख योजना / पहल / अभियान / उत्सव
=> “सुजल, ड्रिंक फ्रॉम टैप मिशन योजना,” नुआखाई उत्सव, मोजीवन पहल, मोप्रतीभा पहल, गरिमा योजना, मधुबाबु पेंशन योजना, सबूज ओड़िशा पहल (वृक्षारोपण के लिए)
?राष्ट्रीय उद्यान / वन्य जीव अभ्यारण्य
=> चिल्का वन्य जीव अभ्यारण्य, सिमलीपाल वन्य जीव अभ्यारण्य (बाघ रिजर्व), सतकोसिया वन्य जीव अभ्यारण्य (बाघ रिजर्व), गहिरमठ वन्य जीव अभ्यारण्य
?मोबाइल ऐप / पोर्टल
=> सुमंगल वेब पोर्टल, Secha Samadhan (सेचा समाधान) मोबाइल ऐप,
✍️खारे पानी की सबसे बड़ी तटीय झील चिल्का झील ओड़िशा में है।
9. इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक ने डिजिटल भुगतान ऐप को किस नाम से लांच किया है? – – डाक पे
✍️IPPB — India Post Payments Bank. (भारतीय डाक भुगतान बैंक)
▪️स्थापना — 1 सितंबर 2018
▪️मुख्यालय — नई दिल्ली
▪️प्रमुख व्यक्ति — सुरेश सेठी
10. उत्तर प्रदेश के किस शहर में” कैलाश मानसरोवर भवन” का उद्घाटन किया गया है? – – गाजियाबाद
उत्तर प्रदेश से संबंधित मुख्य तथ्य
▪️राजधानी — लखनऊ
▪️मुख्यमंत्री — योगी आदित्यनाथ
▪️राज्यपाल — आनंदी बेन पटेल
?प्रमुख योजना / पहल / अभियान
=> मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना, मिशन शक्ति अभियान, नवीन रोजगार क्षेत्रीय योजना, बाल श्रमिक विद्या योजना (बाल मजदूर को शिक्षित करने के लिए)
?राष्ट्रीय उद्यान / वन्य जीव अभ्यारण्य
=> दुधवा राष्ट्रीय उद्यान (बाघ रिजर्व), पीलीभीत वन्य जीव अभ्यारण्य (बाघ रिजर्व), अमनगढ़ वन्य जीव अभ्यारण्य (बाघ रिजर्व), चंद्रप्रभा वन्य जीव अभ्यारण्य
?प्रमुख एप्लिकेशन / पोर्टल
=> आयुष कवच कोविड एप्लिकेशन, प्रवासी राहत मित्र एप्लिकेशन, जनसुनवाई पोर्टल, अन्नपूर्णा व अपूर्ति पोर्टल
✍️”गोरखपुर टेरा कोटा” को GI Tag दिया गया।
11. “ब्लूमबर्ग न्यू एनर्जी फाइनेंस 2020” की “क्लाइमेट स्कोप सर्वेक्षण रैंकिंग” में शीर्ष स्थान पर किस देश को रखा गया है? – – चीली
12. “महिला स्वयं सहायता समूह” के लिए ₹50000 देने की घोषणा किस राज्य की सरकार ने की है? – – उत्तराखंड
13. बाल देखभाल संस्थान (CCI) के बच्चों को सुप्रीम कोर्ट ने कितने रुपए मासिक देने का आदेश जारी किया है? – – 2000
14. दुनिया का सबसे बड़ा स्कूटर कारखाना को OLA ने किस राज्य में स्थापित करने का फैसला किया है? – – तमिलनाडु
तमिलनाडु से संबंधित मुख्य तथ्य
▪️राजधानी — चेन्नई
▪️स्थापना — 26 जनवरी 1950
▪️मुख्यमंत्री — एडापट्टी K पलानीसस्वामी
▪️राज्यपाल — बनवारी लाल पुरोहित
?प्रमुख योजना / पहल / अभियान
=> स्मार्ट ब्लैकबोर्ड योजना,
?राष्ट्रीय उद्यान / वन्य जीव अभ्यारण्य
=> कालकड मुंदथुरेइ अभ्यारण्य, अन्नामलाई (इंदिरा गांधी) राष्ट्रीय उद्यान, मदुमलाई राष्ट्रीय उद्यान, सत्यमंगलम अभ्यारण्य, वेदान्तगल अभ्यारण्य, नेल्लई अभ्यारण्य ।
कल के प्रश्न का उत्तर
Q. “खुद कमाओ घर चलाओ” योजना को किसने शुरू किया है?
Ans — सोनू सूद
आज का प्रश्न
Q. “स्वाधीनता सड़क” को भारत और किस देश के बीच शुरू किया जाएगा?
18 December 2020 Current Affairs in Hindi
इसे भी पढ़ें: —
? Bihar ITI Enrance Exam GK, Science Question & Online Test — CLICK Here
? कंप्यूटर फंडामेंटल हिंदी भाषा में चित्र सहित — CLICK Here
? 12वीं (आर्ट्स) के ऑब्जेक्टिव प्रश्न उत्तर & ONLINE TEST — CLICK Here
? 10वीं ( बिहार बोर्ड) के ऑब्जेक्टिव प्रश्न उत्तर & ONLINE TEST—CLICK Here
? बाल क्लास से संबंधित पोस्ट के लिए —CLICK Here
डेली करंट अफेयर्स —- इसे भी पढ़ें
[table id=10 /]
याद रखें www.NewsViralsk.com/GK.html
[table id=23 /]
Current Affairs in Hindi Today
[table id=12 /]
नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके अपने दोस्तों को जरूर शेयर करें ????