Shrimad Bhagwat Katha Mahakumbh: सप्तदिवसीय श्रीमद्भागवत कथा – महाकुंभ 2025 तीर्थराज प्रयाग
परम पुज्य
श्रीगुरुदेव भगवान के परम सानिध्य एवं महती कृपा करुणा से पहली बार तीर्थराज प्रयाग महाकुंभ में शुभ दिनांक 16 जनवरी से 22 जनवरी तक आचार्य श्री नटवर नारायण दास जी महाराज के श्रीमुख से सप्तदिवसीय श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन होने जा रहा है।
अतः आप सभी श्रोता बन्धु सादर आमंत्रित हैं, इस यज्ञ मे कथा श्रवण हेतु तथा 10 हजार शुल्क रखा गया है ! जिसमे दोनो समय चाय, जलपान, भोजन तथा रहने की व्यवस्था की जायेगी ।
अतः जो भगवत प्रेमी इस भागवत संगम त्रिवेणी में डुबकी लगाना चाहते है। वो अविलंब फोन पर सम्पर्क कर अपना नाम पता रजिस्ट्रेशन करा लें, इस यज्ञ में तन मन धन से सहयोग कर पुण्य का भागी बनें ।
गुगल पे 8969005141 , फोन पे 6200231323
द्वारा गाद्याचार्य श्रीमुकुन्ददेवाचार्य पीठ खालसा
हरिव्यासी मिथिला नगर शिविर
कुंभ स्थल – मुक्ति मार्ग तीर्थराज प्रयाग






Views Today : 190
Views Yesterday : 209
Views Last 7 days : 2291

