Satsang Dwalakh Latest News: द्वालख महंत श्री सोनाई दास के पुण्यतिथि पर विशाल संत समागम | सदगुरु कबीर साहब का प्रवचन
संतों का हमारे देश में विशेष महत्व है। मधुबनी जिला के मधेपुर प्रखंड अंतर्गत द्वालख में हजारों की तादाद में संत पहुंचे, द्वालख की पावन धरा को अपने चरण कमल से सुशोभित किये।
शास्त्रों में बताया गया है कि संत का दर्शन होना मंगलकारी होता है किंतु जब संत की वाणी सुनने को मिल जाए तो फिर मानव जगत काफी लाभान्वित होता है।
यहां दरभंगा, सुपौल, समस्तीपुर, मधुबनी आदि जगहों से काफी बड़ी संख्या में संत और महंत पधारे हैं। पत्रकार संतोष कुमार के द्वारा भी इस पुनीत अवसर को अपने लेखनी में रखने का मौका मिला।
Newsviralsk के एडिटर से हुई बातचीत के दौरान उन्होंने संत शिरोमणि कबीर साहब के साथ-साथ संतों की महिमा की विषय में भी काफी कुछ बताएं। गांव की गरिमा को स्थापित करने का साधन बना सोशल मीडिया…
संतोष कुमार जी से हुई बातचीत के दौरान संतों का आत्मा से संबंधित कुछ प्रश्नों का जिक्र किया गया जिसे आप नीचे देख सकते हैं और उसे पढ़ भी सकते हैं।





Views Today : 241
Views Yesterday : 209
Views Last 7 days : 2342

