Rajasthan Police Constable Result 2022: रिजल्ट जारी होने से पहले जान लो वरना पछताओगे, राजस्थान पुलिस कांस्टेबल रिजल्ट
Rajasthan Police Constable Result 2022: बहुत जल्द राजस्थान पुलिस कांस्टेबल रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट police.rajasthan.gov.in पर जारी होने वाला है।
Rajasthan Police Constable Result 2022
रिजल्ट के बाद सफल परीक्षार्थी को शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए बुलाए जाएंगे। वहां पीईटी तथा पीएसटई परीक्षण किए जाएंगे। सफलता प्राप्त परीक्षार्थी वहां अपने जरूरी के कागजात और साथ में उनकी प्रतियां लेकर उपस्थित होंगे। आपको बता दें कि अभ्यर्थियों को शैक्षिक योग्यता के सर्टिफिकेट के साथ-साथ करैक्टर सर्टिफिकेट भी लाना होगा। करैक्टर सर्टिफिकेट 6 महीने से ज्यादा पुराना नहीं होना चाहिए । इसीलिए समय रहते हुए सफल अभ्यर्थी अपना कैरेक्टर प्रमाण पत्र जरूर बनावा लें।
यदि कोई अभ्यर्थी टीएसपी क्षेत्र से है वे टीएसपी वैकेंसी के लिए अप्लाई किए हैं तो उसे संबंधित टीएसपी प्रमाणपत्र लाना होगा।
Rajasthan Police Constable Result 2022 : चेक करने का सही तरीका
>>ऑफिशियल वेबसाइट police.rajasthan.gov.in पर जाना है।
>>Rajasthan Police Constable Recruitment Result 2021 के लिंक पर क्लिक करके रोल नंबर के माध्यम से आप आसानी से चेक कर सकेंगे।
>> भविष्य के लिए आप इसका प्रिंट आउट भी ले सकते हैं।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कॉन्स्टेबल पद पर भर्ती के लिए अभ्यर्थियों की जिलेवार नेट लिस्ट बनाना ही सही माना गया था।
यदि कद काठी योग्यता के विषय में बात करें तो पुरुषों के लिए लंबाई 168 सेंटीमीटर, सीना कम से कम 81 सेंटीमीटर बिना बुलाए तथा फुलाकर 86 सेंटीमीटर हों।
जबकि महिलाओं के लिए लंबाई 152 सेंटीमीटर वजन कम से कम 47.5 किलोग्राम हों।
पुरुष अभ्यर्थियों के लिए 25 मिनट में 5 किलोमीटर की दौड़ लगानी होगी। जबकि महिला अभ्यर्थी 35 मिनट में 5 किलोमीटर की दौड़ लगाएगी।
अनुसूचित जाति व अनुजनजाति के अभ्यर्थियों हो 30 मिनट में 5 किलोमीटर की दौड़ लगानी होगी।
Current Affairs और GK पढ़ने के लिए नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करें.
All Important Days List in Hindi Month Wise
जनवरी के सभी महत्वपूर्ण दिवस | January Important Days in Hindi CLICK HERE
फ़रवरी के सभी महत्वपूर्ण दिवस | February Important Days in Hindi CLICK HERE
मार्च के सभी महत्वपूर्ण दिवस | March Important Days in Hindi CLICK HERE
अप्रैल के सभी महत्वपूर्ण दिवस | April Important Days in Hindi CLICK HERE
मई के सभी महत्वपूर्ण दिवस | May Important Days in Hindi CLICK HERE
जून के सभी महत्वपूर्ण दिवस | June Important Days in Hindi CLICK HERE
जुलाई के सभी महत्वपूर्ण दिवस | July Important Days in Hindi CLICK HERE
अगस्त के सभी महत्वपूर्ण दिवस | August Important Days in Hindi CLICK HERE
सितम्बर के सभी महत्वपूर्ण दिवस | September Important Days in Hindi CLICK HERE
अक्टूबर के सभी महत्वपूर्ण दिवस | October Important Days in Hindi CLICK HERE
नवम्बर के सभी महत्वपूर्ण दिवस | November Important Days in Hindi CLICK HERE
दिसम्बर के सभी महत्वपूर्ण दिवस | December Important Days in Hindi CLICK HERE
All Important Days List in Hindi Month Wise