Home Bihar board 10th Chapter -3 निर्माण उद्योग | 10th Bihar Board Geography VVI Subjective...

Chapter -3 निर्माण उद्योग | 10th Bihar Board Geography VVI Subjective QnA

1460
1
SHARE
Nirman udyog itihaas Bihar board important subjective
Nirman udyog itihaas Bihar board important subjective

निर्माण उद्योग 10th Bihar Board Geography VVI Subjective QnA:  If you searching in Google Search Bar — ” निर्माण उद्योग , निर्माण उद्योग प्रश्न उत्तर, Nirman udyog itihaas Bihar board important subjective, social science class 10 textbook objective pdf, social science class 10 in hindi, social science class 10 pdf ” then you have come to the right place. Here we are going to share with you some most important objective questions with answer. That’s why you should JOIN this portal www.newsviralsk.com  Telegram channel  ? Join Click HERE

Table of Contents

Chapter -4 निर्माण उद्योग  Subjective QnA Social Science 10th Bihar Board


Q. उद्योग से प्रदूषण कैसे फैलता है?

Ans—किसी राष्ट्र के आर्थिक विकास में उद्योगों का अतुलनीय योगदान है, किंतु ये प्रदूषण के भी एक कारक है । उद्योग कई तरीके से प्रदूषण फैलाते हैं।

a.उद्योग से निकले दूषित गैस, वायु को प्रदूषित कर देते हैं ।

b.उद्योग से निकले कचरे, अपशिष्ट जल, रासायनिक अवशेष जल को दूषित कर देते हैं ।

c.उद्योग से निकले मलवा, कचरे, रासायनिक अपशिष्ट पदार्थ भूमि को प्रदूषित करते हैं।

d.उद्योग से निकले तीव्र ध्वनि वायु को प्रदूषित करते हैं।

Q. सार्वजनिक और निजी उद्योग में क्या अंतर है?

Ans—सार्वजनिक उद्योग –— इस उद्योग का संचालन स्वयं सरकार करती है। इस उद्योग में भारी उद्योग तथा आधारभूत उद्योग को शामिल किया जाता है। सार्वजनिक उद्योग के कुछ उदाहरण है- दुर्गापुर, भिलाई, राउरकेला जैसे -लौह इस्पात उद्योग।

निजी उद्योग-– इस उद्योग को व्यक्ति या समूह कम लागत में शुरू कर सकते हैं। ऐसे उद्योग का स्वामित्व किसी खास व्यक्ति या सहकारी समिति के हाथों में होती हैं। जैसे -टाटा आयरन एंड स्टील कंपनी, जमशेदपुर।

Q. उपभोक्ता उद्योग से क्या समझते हैं?

Ans—जिस उद्योग ने उपभोक्ता सीधे तौर पर जुड़े होते हैं या फिर हम ऐसे भी कह सकते हैं कि जिस उद्योग में उत्पादन उपभोक्ता के सीधी उपयोग के लिए हो, उपभोक्ता उद्योग कहलाता है। जैसे -मोबाइल, कागज, पंखा, तेल इत्यादि

Q. नई औद्योगिक नीति के मुख्य बिंदुओं का वर्णन करें।

Ans— नई औद्योगिक नीति के मुख्य बिंदु निम्नलिखित है।

a. नई औद्योगिक नीति विश्वव्यापीकरण प्रक्रिया पर अधिक जोड़ देता है तथा निजी करण को भी बढ़ावा देता है।
b. नई औद्योगिक नीति में निवेश को बढ़ावा दिया गया जिस कारण विदेशी कंपनी स्वतंत्र रूप से भारत आई।

Q. स्वामित्व के आधार पर उद्योगों का वर्गीकरण करें।

Ans—स्वामित्व के आधार पर उद्योग को 4 वर्गों में बांटा गया है
>>सार्वजनिक उद्योग—इस उद्योग का संचालन स्वयं सरकार करती है। इस उद्योग में भारी उद्योग तथा आधारभूत उद्योग को शामिल किया जाता है। सार्वजनिक उद्योग के कुछ उदाहरण है- दुर्गापुर, भिलाई, राउरकेला जैसे -लौह इस्पात उद्योग।

>>निजी उद्योग-–इस उद्योग को व्यक्ति या समूह कम लागत में शुरू कर सकते हैं। ऐसे उद्योग का स्वामित्व किसी खास व्यक्ति या सहकारी समिति के हाथों में होते हैं। जैसे -टाटा आयरन एंड स्टील कंपनी, जमशेदपुर।

>>संयुक्त उद्योग-— जो उद्योग निजी क्षेत्र तथा राज्य सरकार के संयुक्त प्रयासों से चलते हैं, संयुक्त उद्योग कहलाता है। जैसे- ऑयल इंडिया लिमिटेड

>>सहकारी उद्योग-— इस उद्योग का स्वामित्व कच्चे मालों की पूर्ति करने वाले श्रमिकों, उत्पादकों या दोनों के हाथों में होते हैं। जैसे -केरल का नारियल उद्योग तथा महाराष्ट्र का चीनी मिल

Q. उद्योग के स्थानीयकरण के तीन कारकों को लिखें।

Ans—उद्योग के स्थानीयकरण के तीन कारक निम्नलिखित है –
>>कच्चे माल की उपलब्धता —
>>पूंजी की व्यवस्था —
>>यातायात एवं विस्तृत बाजार की सुविधा–

Q. वस्त्र उद्योग का अर्थव्यवस्था में क्या योगदान है?

Ans— भारत में वस्त्र उद्योग ने 3.5 करोड़ लोगों को रोजगार प्रदान किया है। कृषि के बाद रोजगार उपलब्ध कराने में वस्त्र उद्योग का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। यह उद्योग औद्योगिक उत्पादन में 14% तथा विदेशी मुद्रा में 17% पर है।

Q. बहुराष्ट्रीय कंपनी किसे कहते हैं?

Ans—बहुराष्ट्रीय कंपनी वह है, जो किसी एक देश में स्थित मुख्यालय से अनेक देशों में उत्पादन एवं सेवाओं का नियंत्रण कर पाते हैं। इसे अंतरराष्ट्रीय निगम या एक राज्य विहीन कंपनी भी कहते हैं।
ऐसी कंपनी के भिन्न-भिन्न देशों में कार्यालय तथा कारखाने होते हैं । जैसे -नोकिआ, पेप्सी इत्यादि।

Q. कृषि पर आधारित उद्योगों से क्या अभिप्राय है? उदाहरण दीजिए.

Ans—वह उद्योग जिसका कच्चा माल कृषि से प्राप्त होता है, उन्हें कृषि उत्पादों पर आधारित उद्योग कहते हैं। उदाहरण के तौर पर चीनी उद्योग, वस्त्र उद्योग तथा तेल उद्योग ये सभी कृषि पर आधारित है।

Q. वैश्वीकरण का लघु उद्योगों पर क्या प्रभाव पड़ा?

Ans—वैश्वीकरण के कारण देशी और लघु उद्योग के सामने विकट समस्या खड़ी हो गई। भारत में विदेशी वस्तुओं का आगमन तेजी से होने लगा। अब मध्यम और उच्च वर्ग के लोग ब्रांड वाले वस्तुओं को खरीदना अधिक पसंद करने लगे। इस प्रकार लघु उद्योग पर इसका विपरीत असर पड़ा।
अतः हम कह सकते हैं कि वैश्वीकरण ने लघु उद्योगों को काफी प्रभावित किया।

Q. भारत में लौह इस्पात उद्योग की प्रमुख समस्याएं क्या है?

Ans— भारत में लौह इस्पात उद्योग की प्रमुख समस्याएं इस प्रकार है–
>> अकुशल सरकारी तंत्र इकाइयां
>> कम मात्रा में उत्पादन
>> कच्चे माल की कमी
>> अच्छे कोयले का अभाव।


दीर्घ उत्तरीय प्रश्न :-– छात्र दीर्घ उत्तरीय प्रश्नों की तैयारी Questions Bank के Previous Year से भी कर सकते हैं।
यदि आप क्वेश्चन बैंक को फॉलो करते हैं, तो आपको यह अंदाजा मिल जाएगा की बोर्ड परीक्षा में कैसे प्रश्न पूछे जाते हैं। प्रकार आप अधिक अंक अर्जित कर पाएंगे।

 


NEWSVIRALSK

Objective & Subjective प्रश्नों को पढ़ने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को जरूर ज्वाइन करें। यहां पर महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव ओर सब्जेक्टिव प्रश्न उत्तर शेयर किए जाते हैं।

*

Nirman udyog itihaas Bihar board important subjective
Nirman udyog itihaas Bihar board important subjective

social science chapter wise

 


Telegram channel  ? Join Click HERE

 


इसे भी पढ़ें: —

Bihar board latest news NewsViral SK

? Bihar ITI Enrance Exam GK  Science Question & Online Test CLICK Here

? कंप्यूटर फंडामेंटल हिंदी भाषा में चित्र सहित — CLICK Here

? 12वीं (आर्ट्स) के ऑब्जेक्टिव प्रश्न उत्तर — CLICK Here

? 10वीं ( बिहार बोर्ड) के ऑब्जेक्टिव प्रश्न उत्तरCLICK Here

बिहार बोर्ड 10वी WhatsApp Group  —  ?Click here

?  बिहार बोर्ड 12वी (Arts) WhatsApp Group   —  ?Click here

? बिहार बोर्ड 10वी & 12वी (Arts) Telegram —   ?Click here

?Facebook Fans Page लाइक करे ?Click here

? Twitter  पर जरूर फॉलो करें ?Click here

? बाल क्लास से संबंधित पोस्ट  के लिएCLICK Here

? घर बैठे मैट्रिक परीक्षा की तैयारी हेतु दिए गए  पर क्लिक करें  ?Click here

 

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here