Narendra Chanchal हमारे बीच नहीं रहे : नरेंद्र चंचल भजन सम्राट नहीं रहे, दिल्ली के अपोलो अस्पताल में बीते ३ दिनों से उनका इलाज चल रहा था। वे काफी समय से बिमार थे। चंचल 80 साल के थे।
‘तूने मुझे बुलाया शेरा वालिए’ और ‘चलो बुलावा आया है’ जैसे भजनों के माध्यम से भक्तों पर राज करने वाले भजन सम्राट नरेंद्र चंचल का निधन हो गया।
भजन सम्राट नरेंद्र चंचल आज (22.01.2021) दोपहर करीब 12.15 बजे अंतिम सांस ली। उनकी मौत से बॉलीवुड इंडस्ट्री को बहुत बड़ा झटका लगा है।
भगवान उनकी आत्मा को शांति दे।
श्रद्धांजलि ??????
NewsViral SK Team
समाचार पढ़ने के लिए Click here
??????????????