Home Mathematics Math Trick – गणित के दिमाग घुमाने वाला सवाल, क्या आप हल...

Math Trick – गणित के दिमाग घुमाने वाला सवाल, क्या आप हल कर सकते हैं

2621
3
SHARE

Math Trick – गणित के दिमाग घुमाने वाला सवाल, क्या आप हल कर सकते हैं

इंटरनेट मनोरंजन के साधन के साथ-साथ शिक्षा का एक और बड़ा जरिया है । लोग घर से इंटरनेट की सहायता से नई-नई जानकारियां आसानी से ग्रहण करते हैं।

दोस्तों, इंटरनेट पर हमेशा कुछ ना कुछ वायरल होता ही रहता है। प्यारे दोस्तों अभी इंटरनेट पर गणित के कुछ दिमाग घुमाने वाले सवाल देखने को मिलता है आज हम आपके साथ वही शेयर करने वाले हैं।

इस प्रकार के सवाल एक चैलेंज के रूप में सामने आता है काफी दिमाग लगाने के बाद भी सवाल बन नहीं पाता है। ऐसा ही सवाल सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है और जिससे काफी अधिक व्यूज़ भी मिल रहा है।

इस Math Trick ट्विटर पर छाए इस ब्रेन टीज़र (Brain Teaser) को @math_puzzless हैंडल पर पोस्ट किया गया था।

देखने में तो यह बिल्कुल आसान सवाल जैसा लगता है किंतु जब सॉल्व करने जाते हैं तो दिमाग को घुमा देता।

अगर 3+2 बराबर 43, 4+3 बराबर 54, और 5+4 बराबर 65 है, तो 9+5 क्या होगा?

इसका उत्तर इतना आसान भी नहीं है जो सब बता सकते हैं किंतु यदि आप दिमाग लगाते हैं तो के उत्तर के विषय में बता सकेंगे। ‌ ब्रेन टीजर ने लोगों को सिर खुजलाने पर मजबूर कर दिया।

क्या है जवाब | Math Trick

ब्रेन टीज़र को 66000 से भी अधिक बार देखा जा चुका है। लोग अपना विचार कमेंट के माध्यम से देकर आगे शेयर भी कर रहे हैं।

कुछ जवाब हम आपके साथ शेयर कर रहे हैं

एक यूजर ने जवाब दिया, “दोनों संख्याओं में +1 जोड़ें और परिणाम उत्तर है…106
दूसरे ने कहा, 9+1=10, 5+1=6 तो इसका जवाब 106 होगा

तीसरे ने लिखा, “79” चौथे ने लिखा, “79,106,109.”

आपका क्या जवाब आता है कमेंट के माध्यम से जरूर बताने का प्रयास करें।

3 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here