कान्हा नेशनल पार्क मध्य प्रदेश में मंडला और बालाघाट जिलों में फैला है। राष्ट्रीय उद्यान करीब 940 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में फैला है।
ये सबसे पुराने अभयारण्य, तथा एशिया के खूबसूरत पार्कों में से एक है। ये पार्क जीव जंतुओं के संरक्षण के लिए विश्व विख्यात है। कान्हा नेशनल पार्क सदाबहार साल वनों से घिरा है
कान्हा नेशनल पार्क को 1933 में स्थापित किया गया था। इसे राष्ट्रीय पार्क का दर्जा 1955 में प्राप्त हुआ।
1974 में प्रोजेक्ट टाइगर के तहत इस उद्यान को कान्हा व्याघ्र संरक्षित क्षेत्र घोषित किया गया।
अभयारण्य का मुख्य आकर्षक बाघ है। वैसे तो काला हिरण, बारहसिंघा, सांभर और चीतल भी देखे जा सकते हैं। यह पार्क 1 अक्टूबर से 30 जून तक खुला रहता है।
कान्हा नेशनल पार्क से नजदीकी रेलवे स्टेशन जबलपुर और बिलासपुर में तथा सबसे नजदीकी हवाई अड्डा 175 किलोमीटर दूर जबलपुर में है।
इसे भी पढ़ें: —
? कंप्यूटर फंडामेंटल हिंदी भाषा में चित्र सहित — CLICK Here
? 12वीं (आर्ट्स) के ऑब्जेक्टिव प्रश्न उत्तर — CLICK Here
? 10वीं ( बिहार बोर्ड) के ऑब्जेक्टिव प्रश्न उत्तर —CLICK Here
? बाल क्लास से संबंधित पोस्ट के लिए —CLICK Here
धन्यवाद