Instagram के विषय में रोचक तथ्य: interesting facts about Instagram, Instagram facts नमस्कार दोस्तों एजुकेशनल पोर्टल में बहुत-बहुत स्वागत है। दोस्तों आज हम आपके बीच इंस्टाग्राम के विषय में जानकारी लेकर हाजिर है।
Instagram facts in Hindi
फेसबुक और व्हाट्सएप के बाद इंस्टाग्राम Instagram का भी काफी प्रयोग हो रहा है। इंस्टाग्राम के माध्यम से फोटो और वीडियो हम आसानी से शेयर कर सकते हैं। और मजेदार बात यह है कि इंस्टाग्राम से अपने बिजनेस को आसानी से प्रमोट कर सकता है।
Interesting facts about Instagram in Hindi
>> इंस्टाग्राम को 6 अक्टूबर 2010 को लांच किया गया। केवल 2 महीने में 10 लाख यूर्जस तथा 1 वर्ष में एक करोड़ से अधिक एक्टिव हो गए।
>> इंस्टाग्राम के संस्थापक Kevin Systrom & Mike Krieger
>> 8.95 M Videos & Photos प्रतिदिन अपलोड होता है।
>>इंस्टाग्राम पर पहले वीडियोस 15 सेकंड की हुआ करती थी किंतु मार्च 2016 के बाद से वीडियो की लंबाई 1 मिनट कर दी गई।
>>एक बिलियन डॉलर में फेसबुक ने 2012 में इंस्टाग्राम को खरीद लिया।
>>इंस्टाग्राम में जनवरी 2011 में ( # )हैस टैग को लाया.
>>इंस्टाग्राम के माध्यम से बिजनेस को आसानी से प्रमोट किया जा सकता है।
>>इंस्टाग्राम को 68% महिलाएं और 32% पुरुष प्रयोग करते हैं।
>>इंस्टाग्राम पर सबसे अधिक फॉलो किए जाने वाले सेलिब्रिटीज Selena Gomez इनके फॉलोअर्स की संख्या 192 मिलियन है।
>>इंस्टाग्राम पर मजे के साथ साथ आप पैसा भी कमा सकते हैं।
>>मिली जानकारी के अनुसार- इंस्टाग्राम पर 12% यूजर्स 50,000 डॉलर से भी अधिक की सलाना कमाई करते हैं।
Facebook facts in Hindi CLICK Here
यदि आपके पास इंस्टाग्राम से संबंधित और भी जानकारियां हैं तो हमारे साथ शेयर कर सकते हैं। नीचे कमेंट बॉक्स में जरूर टाइप करें।

Also Read: Facebook के बारे में रोचक जानकारियांं ?Click here
यह छोटी सी जानकारियां Interesting facts आपको कैसी लगी हमें जरूर बताएं और यदि आप हमारे साथ जुड़ना चाहते हैं तो आप हमारे Blog को सब्सक्राइब भी कर सकते हैं, इससे आपको नए-नए पोस्ट का नोटिफिकेशन ईमेल के माध्यम से दे दिया जाएगा वह भी सबसे पहले।
याद रखें www.NewsViralsk.com/GK.html
-Thanks-