Home Mobile Phones Honor X40 Full Details : 12GB RAM और 50MP कैमरा के साथ...

Honor X40 Full Details : 12GB RAM और 50MP कैमरा के साथ लॉन्च हुआ Honor X40, जाने क्या है फीचर

842
0
SHARE
Honor X40 Full Details
Honor X40 Full Details

Honor X40 Full Details : 12GB RAM और 50MP कैमरा के साथ लॉन्च हुआ Honor X40, जाने क्या है फीचर

Honor X40 मोबाइल फोन में 6.67 इंच का covered AMOLED डिस्प्ले दिया हुआ है जिसका रेजोल्यूशन 1080×2400 pixels और इसके साथ ही 1.07 बिलियन कलर्स और रिफ्रेश रेट 120Hz दिया गया है।

Honor X40 मोबाइल की मुख्य खास बातें

▪️Honor X40 स्मार्टफोन में 6.67 इंच की covered AMOLED डिस्प्ले दिया गया है।

▪️Honor X40 मोबाइल में प्रोसेसर octa core Qualcomm Snapdragon 695 SoC इसके साथ  है।

▪️Honor X40 मोबाइल फोन का RAM 12GB तक दिया है।

▪️Honor X40 के 6GB RAM और 128GB स्टोरेज क्षमता वाला मोबाइल की कीमत 17,100 रुपये है।

Read in English>> Click HERE

Honor X40 full Details

Honor कंपनी के द्वारा Honor X40 मॉडल का मोबाइल बाजार में लॉन्च कर दिया गया है। स्मार्टफोन में 6.67 इंच की covered AMOLED डिस्प्ले मौजूद है जिसका रेजोल्यूशन 1080×2400 pixels और रिफ्रेश रेट 120Hz है। एस्पेक्ट रेशियो की ओर देखे तो 20:9 है, इसके साथ ही 1.07 बिलियन कलर्स भी मौजूद हैं।

यदि हम प्रोसेसर की बात करें तो इस मोबाइल के साथ octa core Qualcomm Snapdragon 695 SoC प्रोसेसर दिया गया है जिसका GPU Adreno 619 है। यदि Honor X40 मोबाइल के स्टोरेज क्षमता की बात करें तो इसका RAM 12GB तक और स्टोरेज क्षमता 256GB इनबिल्ट दिया गया है।

Honor X40 मोबाइल में कैमरा सेटअप ड्यूल रियर दिया गया है जिसका मेगापिक्सल की बात किया जाए तो 50MP का पहला कैमरा और 2MP का दूसरा कैमरा मौजूद है। इस स्मार्टफोन की यदि बैटरी क्षमता की बात की जाए तो 5,100mAh बैटरी दिया गया है जो 40W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है।

Honor X40 Price और उपलब्धता

यदि Honor X40 के Price यानी कीमत की बात करें तो Honor X40 के 6GB RAM और 128GB स्टोरेज क्षमता का कीमत CNY 1,499 अर्थात ₹17100 है। वहीं पर Honor X40 के 8GB RAM और 128GB स्टोरेज क्षमता के मोबाइल की कीमत CNY 1,699 यानी कि ₹19400 रखा गया है।

इसके साथ ही Honor X40 के 8GB RAM और 256GB स्टोरेज क्षमता के मोबाइल की कीमत की बात करें तो CNY 1,999 यानी कि ₹22,800 है। वहीं पर 12GB RAM और 256GB स्टोरेज क्षमता के मोबाइल की कीमत की ओर देखें तो CNY 2,299 यानी ₹26200 है।

Honor X40 मोबाइल की उपलब्धता की बात की जाए तो बिक्री के लिए यह मोबाइल Honor क्यों ऑफिशियल ऑनलाइन स्टोर में उपलब्ध रहेगा।

यदि Honor X40 मोबाइल के कलर की बात करें तो इस मोबाइल के लिए Magic Night Black, Caiyun Chasing the Moon और Mo Yuqing कलर उपलब्ध रहेगा।

Honor X40 full specification

Honor X40 मोबाइल के स्पेसिफिकेशन की बात की जाए तो इस मोबाइल में कंपनी की ओर से 6.67 इंच की covered AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेजोल्यूशन क्षमता 1080×2400 pixels दिया गया है और आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है। 1.07 बिलियन कलर्स के साथ रिफ्रेश रेट 120Hz दिया गया है।

कंपनी की ओर से बताया गया है कि यह मोबाइल 800 निट्स तक पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करता है।

Honor X40 के प्रोफ़ेसर की और देखा जाए तो इस मोबाइल का प्रोसेसर octa core Qualcomm Snapdragon 695 SoC दिया गया है जिसके साथ में Adreno 619 GPU भी मौजूद है।

यदि हम Honor X40 मोबाइल के ऑपरेटिंग सिस्टम की ओर देखें तो यह मोबाइल Android 12 सिस्टम पर बेस्ड Magic UI 6.1 सिस्टम पर काम करता है।

यदि इस मोबाइल के कैमरा की बात किया जाए तो, इस मोबाइल में f/1.8 अपर्चर के साथ 50 मेगापिक्सल का पहला कैमरा और f/2.4 अपर्चर के साथ 2 मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा दिया गया है।

इसके साथ ही यदि इस मोबाइल पर फ्रंट कैमरा की ओर देखे तो इसके फ्रंट में f/2.0 अपर्चर के साथ 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।

Honor X40 बैटरी क्षमता की बात किया जाए तो 5,100mAh की बैटरी इसके साथ दिया गया है, जो कि 40W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

यदि इस मोबाइल के डाइमेंशन की ओर देखा जाए तो इसकी लंबाई 161.6mm, चौड़ाई 73.9mm, मोटाई 7.9mm और इस मोबाइल का वजन 172 ग्राम है।

Read in English>> Click HERE

honor x40 price, honor x40 pro, honor x30, honor x40 max, honor x30 max,
honor 50, honor x40 price in india, honor x40i,

इसे भी पढ़ें >>>


टेक्नोलॉजी से संबंधित जानकारियों के लिए नीचे दिए गए Read More बटन पर क्लिक करें।

Read more button newsviralsk

ऑनलाइन पैसा कमाने से संबंधित पोस्ट पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें–

how to earn money online in india without investment Blogging is the best

Online earning, make money online without investment, online part time job at home, Ghar baithe paise Kaise kamaen से संबंधित जानकारियों के लिए नीचे दिए गए Read More बटन पर क्लिक करें।

Read more button newsviralsk

*

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here