Google का यह App बंद हो रहा है, 19 जुलाई से यूजर्स ट्रांसफर कर सकेंगे डेटा : Google अपने पुराने Backup और Sync ऐप को डेस्कटॉप यूजर्स के लिए बंद रहा है। अब इसके जगह पर यूजर्स के लिए एक नयाApp लाने वाले हैं, जिसे Drive for Desktop ऐप के नाम से जानेंगे। यह एप 19 जुलाई 2021 से यूजर्स के लिए उपलब्ध हो सकता है।
Drive for Desktop से क्या फायदा होगा?
Google के Drive for Destop ऐप से यूजर files को cloud से अपने पीसी में या फिर Mac में आसानी से एक्सेस कर सकेंगे।
इस प्रकार आप अपने पीसी की डिस्क फ्री रख सकेंगे। इस नये ऐप की खाश बात यह है कि यूजर बाहरी फाइल यानि एक्सटरनल डिवाइस के डेटा को भी सेव कर सकेंगे।