Home Gk Gs GK Tarka Part 1 for SSC Railway and Other Competitive Exams |...

GK Tarka Part 1 for SSC Railway and Other Competitive Exams | सामान्य ज्ञान धांसू संग्रह

3244
1
SHARE
Gk for SSC Railway and Other Competitive Exams
Gk for SSC Railway and Other Competitive Exams

यदि आप Google में सर्च कर रहे हैं bihar gk in hindi, current gk in hindi, science gk in hindi, lucent gk in hindi, today gk in hindi, india gk in hindi, gk in hindi तो आप सही जगह पर आए हैं। यहां हम आपके साथ शेयर करने वाले हैं, महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान का खजाना।


GK Tarka Part 1 for SSC Railway and Other Competitive Exams | सामान्य ज्ञान धांसू संग्रह : एजुकेशनल पोर्टल में आपका बहुत-बहुत स्वागत है। दोस्तों, आज के आर्टिकल में हम आपके साथ शेयर करने वाले हैं सामान्य ज्ञान के महत्वपूर्ण संग्रह। यह पोस्ट हमारे उन दोस्तों के लिए काफी उपयोगी होगा जो प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं।

GK Tarka Part 1 for SSC Railway and Other Competitive Exams | सामान्य ज्ञान धांसू संग्रह

1. सुन्दरवन का डेल्टा कौन-सा नदी बनाती
है ?— गंगा

2.मानव शरीर का सबसे कठोर तत्व है — एनामिल

3.अंतरिक्ष में जाने वाले पहले कुत्ते कौन थे — डॉग लाइका

4.विश्व का सर्वाधिक डाकघर वाला देश कौन सा है? — भारत

5.भूमध्यसागर को लाल सागर से कौन सी नहर जोड़ती है? — स्वेज नहर

6. भारत में रेलमागोॅ का सबसे बडा जाल किस राज्य में पाया जाता है ?— उत्तर प्रदेश

7.राज्यसभा का पदेन सभापति कौन होता है ? उपराष्ट्रपति

8.ब्रिटेन के हाउस ऑफ़ कांग्रेस के प्रथम भारतीय सदस्य — दादाभाई नौरोजी (1892)

9.‘आईने अकबरी’ पुस्तक किसने लिखी ? अबुल फज़ल ने

10.दो बार नोबल पुरस्कार प्राप्त करने वाले प्रथम व्यक्ति कौन है ?– मैडम मैरी क्यूरी

bihar gk in hindi, current gk in hindi

Gk for SSC Railway and Other Competitive Exams
Gk for SSC Railway and Other Competitive Exams

11. संयुक्त राज्य अमेरिका की सबसे बड़ी
स्वणॅ उत्खनन की खान ‘ होमस्टेक ‘ किस राज्य में
स्थित है ?— दक्षिण डकोटा में

12.भारत के पहले प्रधानमंत्री कौन थे — जवाहरलाल नेहरू

13.इसरो के पहले अध्यक्ष कौन थे — विक्रम साराभाई

14.पहला मुगल शासक कौन था — बाबर

15. एण्डीज पवॅतमाला ( दक्षिण अमेरिका ) सबसे ऊँचा चोटी का क्या नाम है ? —एकांकागुआ

16. ‘रामकृष्ण मिशन’ की स्थापना किसने की— स्वामी विवेकानंद

17. पृथ्वी के सबसे नजदीक ग्रह कौनसा है ? –शुक्र

18. विश्व का सबसे ऊँचा पठार कौनसा है ? —पामीर या तिब्बत का पठार

19. विश्व के अधिकांश पठारी भागों में किस व्यवसाय की प्रधानता पायी जाती है ?— उतखन्न

20. सीबीआई की संयुक्त निदेशक प्रथम महिला — अर्चना सुन्दरलिंगम

science gk in hindi, lucent gk in hindi

Gk for SSC Railway and Other Competitive Exams
Gk for SSC Railway and Other Competitive Exams

21. सबसे बड़ी गुफा मन्दिर — कैलाश मन्दिर (एलोरा)

22. भारत के पहले कानून मंत्री कौन थे — डॉ. भीमराव रामजी अम्बेडकर

23. ‘ मेसेटा का पठार ‘ कहाँ स्थित है ?—  स्पेन और पुर्तगाल

24. महात्मा बुद्ध ने अपना पहला उपदेश कहाँ दिया था ? सारनाथ

25. भारत का नेपोलियन किसे कहा जाता है ?— समुद्रगुप्त

26. भगवान बुद्ध को ज्ञान की प्राप्ति कहाँ हुई थी? बोधगया

27. ‘ कनाडियन पैसिफिक रेलमार्ग ‘ कहाँ से कहाँ तक जाता है ?—हैलीफैक्स से बैंकूवर तक

28.कौनसी ग्रंथि इन्सुलिन स्रावित करती है ? अग्नाशय

29. उज्जैन किस नदी के किनारे बसा है? शिप्रा

30. भारत में सबसे पहले सूर्य किस राज्य में निकलता है ? अरुणाचल प्रदेश

today gk in hindi, india gk in hindi, gk in hindi

Gk for SSC Railway and Other Competitive Exams
Gk for SSC Railway and Other Competitive Exams

31. 1981 में स्थापित ‘ भारतीय वन सवेक्षण विभाग का मुख्यालय कहाँ है ?— देहरादून

32. सबसे लम्बा राष्ट्रीय राजमार्ग — राष्ट्रीय राजमार्ग 7

33. प्रथम महिला मुख्यमंत्री — सुचेता कृपलानी (उत्तर प्रदेश में)

34. संघ लोक सेवा आयोग की प्रथम महिला अध्यक्ष — रोज मिलियन बैथ्यू

35. ब्लैक हिल, ब्लू पहाड़ और ग्रीन पहाड़ नाम
पहाड़ियाँ किस देश में स्थित है ? — संयुक्त राज्य अमेरिका

36. आर्य समाज की स्थापना किसने की ? स्वामी दयानंद ने

37. दिल्ली स्थित महात्मा गाँधी की समाधि का क्या नाम है ? राजघाट

38. प्रथम भारतीय उपग्रह का नाम क्या हैं और इसे कब छोड़ा गया ? आर्यभटट सन, 1975 में

39. चिनाब नदी का उद्गम स्थल कहाँ है– बारालाचा दरेॅ

40. प्रथम महिला सर्जन — डॉ. प्रेमा मुखर्जी

Gk for SSC Railway and Other Competitive Exams
Gk for SSC Railway and Other Competitive Exams

41. देश की मुख्य सचिव प्रथम महिला — निर्मला बुच

42. ‘साहित्य अकादमी पुरस्कार’ विजेता प्रथम महिला साहित्यकार — अमृता प्रीतम (1956)

43. सबसे लम्बा बाँध — हीराकुड बाँध

44. भारत में कोयला प्रचुर मात्रा में कहाँ पाया जाता है ?– गोंडवाना क्षेत्र में

45. महाभारत के रचियता कौन हैं ? महर्षि वेदव्यास

46. बिहू किस राज्य का प्रसिद्ध त्योहार है ? असम

47. `हीराकुड परियोजना ’ किस राज्य में तथा किस नदी पर स्थित है ?—ओड़िशा, महानदी पर

48. “इंकलाब ज़िन्दाबाद” का नारा किसने दिया ? भगतसिंह

49.भारत ने किस खेल में ओलंपिक खेलों में 8 बार स्वर्ण पदक जीता है ? –हाकी

50.संयुक्त राष्ट्र संघ सुरक्षा परिषद् के कितने देश स्थाई सदस्य हैं?– 5

today gk in hindi, india gk in hindi, gk in hindi

Gk for SSC Railway and Other Competitive Exams
Gk for SSC Railway and Other Competitive Exams

Newsviralsk.com का वाइरल न्यूज़ पढ़ने के लिए नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करें

Viral News पढ़ें >>> Click Here



और भी सामान्य ज्ञान पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर सकते हैं।

Gk for SSC Railway and Other Competitive Exams
Gk for SSC Railway and Other Competitive Exams

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here