Home Jobs DTC Recruitment 2022: दिल्ली परिवहन निगम (DTC) ने मैनजर के पदों पर...

DTC Recruitment 2022: दिल्ली परिवहन निगम (DTC) ने मैनजर के पदों पर निकली वैकेंसी, 62,356 रुपये होगी सैलरी

1012
0
SHARE
DTC Recruitment 2022 apply
DTC Recruitment 2022 apply

DTC Recruitment 2022: दिल्ली परिवहन निगम (DTC) ने मैनजर के पदों पर निकली वैकेंसी, 62,356 रुपये होगी सैलरी

DTC Recruitment 2022 Notification: दिल्ली परिवहन निगम (DTC) ने मैनेजर की पदों पर वैकेंसी निकाली है जिसे कॉन्ट्रैक्ट के आधार पर लिया जाएगा। अर्थात दिल्ली परिवहन निगम द्वारा कॉन्ट्रैक्ट के आधार पर मैनेजर की पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। आपको बता दें कि आवेदन की प्रक्रिया 12 जुलाई 2022 तक चलेगी। इच्छुक उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।

DTC Recruitment 2022: दिल्ली परिवहन निगम (DTC)

यदि पदों की बात की जाए तो 2 पदों के लिए वैकेंसी निकाली गई है —मैनेजर (मैकेनिकल ट्रेफिक) – 1 पद तथा मैनेजर (IT)- के लिए 1 पद की बात कही गई है। जो उम्मीदवार चुने जाएंगे उन्हें प्रतिमाह 62,356 रुपये की सैलरी के रूप में दिए जाएंगे। इच्छुक उम्मीदवार से आग्रह है कि वह अधिक जानकारी के लिए अधिकारी को नोटिस को देख सकते हैं। आधिकारिक वेबसाइट dtc.delhi.gov.in

इन दोनों पदों के लिए योग्यता की बात करें तो

>> मैनेजर (मैकेनिकल ट्रेफिक) हेतु उम्मीदवार की योग्यता — 2 साल के एमबीए के साथ ऑटोमोबाइल या मैकेनिकल इंजीनियरिंग 1St Class

>>मैनेजर (IT) उम्मीदवार की योग्यता — फर्स्ट क्लास बी.ई. / कंप्यूटर साइंस / आईटी / एमसीए में बी.टेक

उम्र सीमा की बात करें तो उम्मीदवार का उम्र 35 वर्ष होना चाहिए। SC/ST/OBC कैटेगरी के उम्मीदवारों को उम्र सीमा में छूट दी जाएगी।

DTC Recruitment 2022: कैसे करें आवेदन

>>उम्मीदवार को आधिकारिक वेबसाइट dtc.delhi.gov.in पर जाना है।

>>आवेदन फॉर्म भरने के बाद एक बार डिटेल्स को जरूर चेक कर लें क्योंकि सबमिट होने के बाद किसी भी प्रकार के करेक्शन नहीं कर सकते हैं।

>> करेक्शन करने के बाद आप सबमिट बटन पर क्लिक करें।

नोटिफिकेशन लिंक नीचे दिया गया है,  क्लिक करके आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं

DTC Manager Notification Download

DTC Manager Online Application Link


DTC Recruitment 2022 apply
DTC Recruitment 2022 apply

 

Disclaimer newsviralsk image

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here