Daily Current Affairs 10 March 2022 | करंट अफेयर्स | for All Competitive Exams
1. ‘धूम्रपान निषेध दिवस’ कब मनाया गया है? – – 9 मार्च
2. ‘डोनेट – ए – पेंशन अभियान’ किस मंत्रालय के द्वारा शुरू किया गया है? – – श्रम मंत्रालय
3. युवाओं को कौशल प्रदान करने के लिए “नान मुधलवन योजना” की शुरुआत किस राज्य में है? – – तमिलनाडु
तमिलनाडु से संबंधित मुख्य तथ्य
राजधानी — चेन्नई
स्थापना — 26 जनवरी 1950
लोक सभा — 39,
राज्य सभा — 18,
विधान सभा — 235
उच्च न्यायालय — मद्रास उच्च न्यायालय
?राष्ट्रीय उद्यान / वन्य जीव अभ्यारण्य ( तमिलनाडु )
कालकड मुंदथुरेइ अभ्यारण्य,
अन्नामलाई ( इंदिरा गांधी ) राष्ट्रीय उद्यान,
मदुमलाई राष्ट्रीय उद्यान,
सत्यमंगलम अभ्यारण्य,
वेदान्तगल अभ्यारण्य,
नेल्लई अभ्यारण्य ।
? प्रमुख झील ( तमिलनाडु )
पुलिकट झील ( इसका विस्तार आंध्र प्रदेश में भी है)
? प्रमुख लोक नृत्य ( तमिलनाडु )
भरतनाट्यम
कोलट्टम
कुमी
कबलतम
?GI Tags ( तमिलनाडु )
केविलपट्टी कदलाई मितई ( मूँगफली की कैंडी ),
पलानी पंचमिर्थम ( प्रसाद ),
डिण्डीगुल ताले,
तिरुभुवनम सिल्क साड़ी,
कोडइकनाल मलाई पुन्टु ( लहसून ),
इरोड हल्दी,
श्रीविल्लिपुत्तुर पलकोवा ( मिठाई ),
कांगड़ी साड़ी,
डिंडी गुल।
4. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘फेसबुक’ पर किस देश में प्रतिबंध लगाया गया है? – – रूस
?रूस
राजधानी — मास्को
मुद्रा — रूबल
राष्ट्रपति — व्लादिमीर पुतिन
संसद का नाम — ड्यूमा
5. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा का अनावरण कहां किया गया है? – – पुणे
6. “School Health Clinics” का उद्घाटन कहां हुआ है? – – दिल्ली
7. ‘यूरोप क्लिपर अंतरिक्ष यान’ को किस स्पेस एजेंसी के द्वारा बनाया जा रहा है? – – NASA
NASA — National Aeronautics and Space Administration (राष्ट्रीय वैमानिकी और अन्तरिक्ष प्रबंधन)
स्थापना — 29 जुलाई 1958
मुख्यालय — वाशिंगटन डी.सी
8. ‘The Blue Book’ नामक पुस्तक किसके द्वारा लिखा गया है? – – अमिताव कुमार
9. भारत के राजदूत ‘मुकुल आर्य’ का निधन किस देश में हुआ है? – – फिलिस्तीन
10. भारत के “23वीं महिला ग्रैंडमास्टर” कौन बन गई है? – – प्रियंका नुटक्की
11. हैदराबाद में ‘भारत का सबसे बड़ा डाटा सेंटर’ को किस कंपनी द्वारा स्थापित किया जाएगा? – – Microsoft
Microsoft
मुख्यालय — संयुक्त राज्य अमेरिका
स्थापना — 4 अप्रैल 1975
संस्थापक — बिल गेट्स, पॉल एलन
CEO — सत्या नडेला

इसे भी पढ़ें
- Daily Current Affairs pdf Download 13 May 2024 | करंट अफेयर्स | Current Affairs in Hindi
- Daily Current Affairs pdf Download 12 May 2024 | करंट अफेयर्स | Current Affairs in Hindi
- Daily Current Affairs pdf Download 11 May 2024 | करंट अफेयर्स | Current Affairs in Hindi
- Daily Current Affairs pdf Download 10 May 2024 | करंट अफेयर्स | Current Affairs in Hindi
- Daily Current Affairs pdf Download 09 May 2024 | करंट अफेयर्स | Current Affairs in Hindi
- Daily Current Affairs pdf Download 08 May 2024 | करंट अफेयर्स | Current Affairs in Hindi
Daily Current Affairs 10 March 2022 | करंट अफेयर्स | for All Competitive Exams
Current Affairs और GK पढ़ने के लिए निचे दिए गए बटन पर क्लिक कर सकते हैं।
सामान्य ज्ञान और करंट अफेयर्स Click Here