Corona Vaccine Online Registration : 15 से 18 वर्ष तक के बच्चों का वैक्सीनेशन शुरू करने का फैसला
Corona Vaccine Slot Book for Child : कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों को ध्यान में रखते हुए cowin ऐप पर 1 जनवरी 2022 से रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया प्रारंभ कर दिया गया है। 15 वर्ष से 18 वर्षों के बच्चों का वैक्सीनेशन भी शुरू कर दिया गया है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार Cowin ऐप पर रविवार शाम तक 16 लाख से अधिक बच्चों का रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूर्ण हो चुका है।
मिली जानकारी अनुसार अभी 15 से 18 वर्ष तक के बच्चों को भारत बायोटेक की कोवैक्सीन की डोज दी जाएगी।
Corona Vaccine Online Registration आरम्भ तारीख
रजिस्ट्रेशन आरम्भ ( 18 वर्ष से ऊपर ) – 28 April 2021
रजिस्ट्रेशन आरम्भ — (15 से 18 वर्ष ) – 03 January 2022
Corona Vaccine Fee –वैक्सीनेशन फी
सरकारी अस्पताल – कोई फीस नहीं
प्राइवेट अस्पताल – रू 780
Educational Portal Newsviralsk से संबंधित शिक्षाप्रद जानकारियों के लिए Google पर हमेशा Newsviralsk.com टाइप करे.
रजिस्ट्रेशन प्रोसेस ( Registration Process ) Cowin ऐप पर रजिस्ट्रेशन का प्रोसेस
>> रजिस्ट्रेशन कराने के लिए COWIN Portal पर जाना है।
>> इसके बाद कोविन पर आप रजिस्टर्ड नहीं हैं तो Registration करना होगा।
>> अब बच्चे की ID का ऑप्शन सिलेक्ट कर उसका नंबर टाइप करना है। फिर बच्चे का नाम, उम्र जैसी कुछ जानकारियां दर्ज करना है।
>> रजिस्ट्रेशन पूरा होते ही आपके मोबाइल पर कन्फर्मेशन का मैसेज आ जाएगा।
>> उसके बाद अपने क्षेत्र का Pin code डालकर प्रक्रिया को आगे बढ़ा सकते हैं। इसके बाद आपके नजदीकी वैक्सीनेशन सेंटर लिस्ट में से तिथि अपने समय के अनुसार चयन कर सकते हैं।
>> आपको यह बात याद रखना है कि वैक्सीनेशन सेंटर पर जाने से पहले आपको आइडेंटिटी प्रूफ और सीक्रेट कोड जो आपको रजिस्ट्रेशन के समय मिला था याद रखना है। क्योंकि वैक्सीनेशन के समय इसकी जरूरत पड़ती है।
बिना आधार कार्ड के भी कर सकते हैं बच्चे रजिस्ट्रेशन
सरकार के ऑफिशियल आंकड़ो के मुताबिक देशभर में 15-18 साल की उम्र के बच्चों की संख्या करीब 10 करोड़ है। इन बच्चों को सरकार जल्द से जल्द वैक्सीनेशन करवाना चाहती है।
जिन बच्चों के पास आधार कार्ड नहीं है, उनके लिए सरकार ने Cowin ऐप पर रजिस्ट्रेशन कराने की सुविधा प्रदान की है।
इस स्थिति में बच्चे स्कूल आईडी कार्ड इस्तेमाल कर सकते हैं। यदि बच्चों के पास आधार कार्ड है तो वे आधार कार्ड की सहायता से अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।
VACCINE REGISTRATION — Click Here
CHECK VACCINE SLOT —Click Here
अब Google पर हमेशा Newsviralsk.com ही टाइप करेे
? SSC GK पढ़ने के लिए Click HERE
? रेलवे परीक्षा GK पढ़ने के लिए Click Here
12वी Arts? Click HERE
10वी? Click HERE