CBSE Result 2022 Latest Updates: सीबीएसई 10वीं तथा 12वीं की रिजल्ट कब Viral News
CBSE 10वीं तथा 12वीं वाले छात्रों का इंतजार बहुत जल्द खत्म होने वाला है। CBSE Board अपने official website cbseresults.nic.in तथा cbse.gov.in पर 10वीं तथा 12वीं का रिजल्ट जारी किया जाएगा।
परीक्षार्थी अपना रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट के साथ-साथ डिजिलॉकर (CBSE Result at DigiLocker ) के माध्यम से चेक कर पाएंगे।
सीबीएसई कक्षा 10वीं टर्म 2 परीक्षा 26 अप्रैल से 24 मई तक 29 दिनों के लिए आयोजित की गई तथा
सीबीएसई कक्षा 12वीं टर्म 2 परीक्षा 26 अप्रैल से 15 जून तक 51 दिनों के लिए आयोजित की गई थी।
बोर्ड परीक्षा कक्षा10वीं में कुल 21,16,209 छात्र तथा कक्षा 12वीं में कुल मिलाकर 14,54,370 परिक्षार्थी शामिल हुए ।
CBSE 10th 12th परीक्षा 2021 के रिजल्ट के बारे में बताया जाए तो कक्षा दसवीं में 99.04% तथा 12वीं में 99.37% छात्र उत्तीर्ण हुए थे।
आपको बता दें कि रिजल्ट देखने के लिए परीक्षार्थी को रोल नंबर की आवश्यकता होगी इसकी सहायता से वह अपना है स्कोर कार्ड चेक कर पाएंगे। आपको यह पता होगा कि पास करने के लिए छात्रों को कम से कम प्रत्येक विषय में 33% अंक होना ही चाहिए।
वैसे यदि एक या दो विषय में 33% से कम अंक आता है तो छात्रों को कंपार्टमेंटल परीक्षा में बैठने का मौका दिया जाएगा। रिजल्ट के विषय में केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान का कहना है कि सीबीएससी रिजल्ट में किसी प्रकार का विलंब नहीं होगा रिजल्ट समय पर दे दिए जाएंगे।
पिछले वर्ष कोविड-19 महामारी के कारण परीक्षा परिणाम रद्द कर दिया गया था दोनों कक्षाओं के छात्रों का रिजल्ट वैकल्पिक मूल्यांकन नीति के आधार पर घोषित किया गया।
CBSE Result 2022: cbseresults.nic.in परिणाम देखने का सही तरीका
>>परीक्षार्थी को सीबीएसई के ऑफिशल वेबसाइट cbseresults.nic.in पर जाना होगा।
>>होम पेज पर 10वीं तथा 12वीं परीक्षा का लिंक मिलेगा संबंधित लिंक पर क्लिक करना होगा।
>>अपने कक्षा को चुनकर लॉग इन डिटेल सबमिट करना है।
>>रिजल्ट सामने दिख जाएगा इसे प्रिंट आउट निकाल कर रख सकते हैं।
SMS के द्वारा CBSE Class 10, 12 Result 2022 रिजल्ट देखने का तरीका
आपको अपने मोबाइल फोन के मैसेज ऐप को खोलना है >>>>उसके बाद नीचे दिए गए फॉर्मेट के अनुसार डिटेल डालना होगा >>>>और 7738299899 फोन नंबर पर सेंड कर देना है।
आवश्यक जानकारियों के साथ कोड cbse10<रोल नंबर><स्कूल नंबर><सेंटर नंबर> दर्ज करें।
इस SMS को फोन नंबर 7738299899 पर भेजना है।