Bihar Board 12th Scrutiny Apply Online 2022: स्क्रुटनी का फॉर्म यहां से भरें, पूरी जानकारी
Bihar Board 12th Scrutiny Apply Online 2022: ( स्क्रुटनी का फॉर्म यहां से भरें, पूरी जानकारी) बिहार बोर्ड परीक्षा 12वीं वाले छात्रों के लिए स्कूटनी फॉर्म भरने की तिथि जारी कर दी गई है। वे छात्र छात्राएं अपने रिजल्ट से असंतुष्ट हैं वे दिए गए समय पर स्कूटनी फॉर्म भर सकते हैं।
बिहार बोर्ड द्वारा 12वीं इंटरमीडिएट परीक्षा 2022 का रिजल्ट 16 मार्च को घोषित कर दिया गया। रिजल्ट जारी होने के बाद देखा गया कि बहुत से छात्र-छात्राएं अपने रिजल्ट से संतुष्ट नहीं है। छात्रों का कहना था कि जिस प्रकार हम लिखे हैं वैसा रिजल्ट नहीं मिला है।
इस स्थिति में वैसे छात्र चैलेंज करना चाहते हैं अर्थात कॉपी का पुनः मूल्यांकन करवाना चाहते हैं। इस पोस्ट को अंत तक पढ़े हैं। इस पोस्ट के माध्यम से हम इंटरमीडिएट 12वीं स्कूटनी से संबंधित जानकारियां शेयर करने वाले हैं।
आप हमारी टेलीग्राम चैनल को भी ज्वाइन कर सकते हैं — ?Click Here
Bihar Board 12th Scrutiny Apply Online 2022
Bihar Board 12th Scrutiny Click Here
Bihar Board Inter Scrutiny Form 2022 अप्लाई करने का तरीका
>> परीक्षार्थी को सबसे पहले बिहार बोर्ड के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना है
>> उसके बाद 12वी स्कूटनी फॉर्म Scrutiny Form के Link पर क्लिक करना है
>> आवेदन फॉर्म में विषय का नाम, रोल नंबर, Registration Number, विषय कोड, कुल प्राप्तांक को सही से भरना है।
>> प्रति कॉपी के दर से आपको शुल्क भुगतान कर सबमिट बटन पर क्लिक करना है।
स्कूटनी शुल्क आप Debit Card, Credit Card, Net Banking, UPI Etc इनमें से किसी भी माध्यम से दे सकते हैं।
>> स्कूटनी फॉर्म अप्लाई के बाद आपके कॉपी का पुनः मूल्यांकन होगा, तत्पश्चात फिर से रिजल्ट जारी किया जाएगा। इस स्थिति में यदि आपका कॉपी सही पाया जाता है तो अंक बढ़ भी सकता है, फिर गलत पाए जाने पर अंक में कटौती भी की जा सकती है। इसलिए स्कूटनी फॉर्म अप्लाई करने से पहले इन बातों पर ध्यान रखना आवश्यक है।
बिहार बोर्ड परीक्षा 2022 इंटरमीडिएट 12वीं कॉमर्स स्ट्रीम में 90.38 प्रतिशत, विज्ञान स्ट्रीम में 79.81 और कला स्ट्रीम में 79.53प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए है।
Bihar Board Inter साइंस स्ट्रीम के टॉपर्स हैं- शौरव कुमार, अर्जुन कुमार, कॉमर्स स्ट्रीम के अंकित कुमार, बिनीत सिंह और पीयूष ने टॉप किया था, जबकि कला में संगम राज तथा श्रेया कुमारी ने बेहतर प्रदर्शन किया था।