Home समाचार मिथिला की रीति रिवाज से रामायण सीरियल के राम और सीता का...

मिथिला की रीति रिवाज से रामायण सीरियल के राम और सीता का दरभंगा में स्वागत

734
0
SHARE

मिथिला की रीति रिवाज से रामायण सीरियल के राम और सीता का दरभंगा में स्वागत

रामानंद सागर के रामायण सीरियल में श्री रामचंद्र जी के भूमिका निभाने वाले अरुण गोविल और माता सीता की भूमिका निभाने वाली दीपिका चिखलिया बृहस्पतिवार को दरभंगा पहुंचे।

दोनों का आगमन हेतु दरभंगा में भव्य  आयोजन किया गया। जैसा कि आप जानते हैं कि मिथिला में निकला रीति रिवाज के अनुसार पाग और चादर देकर दोनों कलाकार को का स्वागत किया गया।

श्री रामचंद्र जी का भूमिका निभाने वाले अरुण गोविल कहते हैं की मिथिला की पावन धरती पर मुझे पहली बार आने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है, यहां आकर में अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं।

दूसरी तरफ रामायण सीरियल में माता सीता का किरदार निभाने वाली दीपिका चिखलिया कहती है मां सीता के जन्म स्थली पर आना मेरे लिए सौभाग्य की बात है।

मैं दरभंगा आकर काफी खुश हूं। साथ ही दीपिका चिखलिया कहती है मेरे आगमन से आपको कैसा लग रहा है जरूर बताएं।

उपनयन संस्कार में शामिल होने के लिए आए

  अरुण गोविल और दीपका चिखलिया दरभंगा जिला के घनश्यामपुर प्रखंड के लगमा गांव मे भाजपा वाणिज्य प्रकोष्ठ के प्रदेश प्रवक्ता सीए सुरेश पुत्र के उपनयन संस्कार में शामिल होने के लिए आये हैं। इसको लेकर जिला प्रशासन की ओर से सुरक्षा का पुख्ता प्रबंध किए गए हैं।

Arun govil aur Deepika chikhaliya Darbhanga mein aagman

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here