Home समाचार AIIMS गोरखपुर के लिए निकली वैकेंसी, किस प्रकार से करें आवेदन आइए...

AIIMS गोरखपुर के लिए निकली वैकेंसी, किस प्रकार से करें आवेदन आइए जानते हैं

822
0
SHARE
AIIMS Gorakhpur recruitment
AIIMS Gorakhpur recruitment

AIIMS गोरखपुर के लिए निकली वैकेंसी, किस प्रकार से करें आवेदन आइए जानते हैं।

AIIMS Gorakhpur Faculty Recruitment 2021 — अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, गोरखपुर के ओर से फैकल्टी पद पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों को आमंत्रित किया गया है। इस पद के लिए उम्मीदवार AIIMS Gorakhpur के आधिकारिक वेबसाइट aiimsgorakhpur.edu.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।

भर्ती हेतु पदों पर आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि रोजगार समाचार में विज्ञापन के प्रकाशन के लिए अधिकतम 30 दिन दिए जाएंगे।

AIIMS Gorakhpur Faculty Recruitment से संबंधित जानकारी

AIIMS Gorakhpur में भर्ती के लिए विस्तृत नोटिफिकेशन आधिकारिक वेबसाइट पर अभी तक जारी नहीं किया गया है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर डिटेल्स चेक करते रहें। इस पोस्ट पर Professor, Additional Professor, Associate Professor और Assistant Professor के लिए 105 रिक्तियों को भरा जाएगा।

AIIMS Gorakhpur Faculty के लिए योग्यता

AIIMS Gorakhpur Faculty के लिए योग्यता की घोषणा आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी होने के बाद किया जाएगा। साथ ही आयु सीमा मे छुट भी दिया जाएगा।

AIIMS Gorakhpur में Vacancy की संख्या

Professor –  28 पद
Additional Professor – 22 पद
Associate Professor –  23 पद
Assistant Professor – 32 पद

 

AIIMS Gorakhpur recruitment
AIIMS Gorakhpur recruitment

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here