Home समाचार OFSS Bihar के बारे में महत्वपूर्ण जानकारियां

OFSS Bihar के बारे में महत्वपूर्ण जानकारियां

3213
0
SHARE
Ofssbihar
Ofssbihar

OFSS के बारे में महत्वपूर्ण जानकारियां:- ( About OFSS in Hindi ) बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (Behar School Examination Board) ने छात्र-छात्राओं के लिए online सुविधा प्रणाली (OFSS) नाम से विकसित कीया है। जो -कला /विज्ञान /वाणिज्य /कृषि छात्र-छात्राओं को इंटरमीडिएट(10+2) Inter पाठ्यक्रमों में भिन्न भिन्न कॉलेजों / स्कूलों (एडमिरिटी संस्थानों को छोड़कर ) में प्रवेश लेने के लिए सक्षम बनाएगी।

OFSS के बारे में महत्वपूर्ण जानकारियां

आवासीय संस्थान बिहार राज्य के सभी 38 जिलों में बिहार स्कूल परीक्षा बोर्ड(Behar School Examination Board) से संबद्ध और मान्यता प्राप्त है ।

इसमें कौन कौन आवेदन कर सकता है?

वे छात्र छात्रा जिन्होंने
* बिहार विद्यालय परीक्षा बोर्ड (Behar School Examination Board),
* केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE),
* भारतीय माध्यमिक शिक्षा प्रमाणपत्र (ICSE) या
* किसी अन्य राष्ट्रीय / राज्य बोर्डों से मैट्रिक या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण की हो। वैसे अभ्यर्थी प्रवेश के लिए online आवेदन करने के पात्र माने गए हैं।

छात्र / छात्रा www.ofssbihar.in पर उपलब्ध Common लाइन कॉमन एप्लीकेशन फॉर्म (CAF) पर अपना आवेदन कर सकते हैं।

इतना ही नहीं यह सुविधा किसी भी जगह जहां inter  की सुविधा उपलब्ध है, वहां से इस सुविधा का लाभ उठाया जा सकता है। ऑनलाइन(Online) प्रवेश के लिए आवेदन शुल्क :- 300 रुपए  और भुगतान का तरीका केवल :-

*कॉमन एप्लीकेशन फॉर्म (C.A.F) में वर्णित किया जा गया है।

ये जो प्रणाली है यह संपूर्ण प्रवेश प्रक्रिया को विश्वसनीय, पारदर्शी, परेशानी मुक्त एवं लागत प्रभावी भी बनाया गया है। जिससे चयन प्रक्रिया एवं संबंधित प्रश्नों के बारे में आवेदकों और अभिभावकों की चिंता बहुत हद तक कम हो जाती है।

नामांकन हेतु अपना सूचना पत्र प्रिंट करें

Application Reference number/ Barcode

Mobile number

Captcha

यह तीनों जानकारी फिल करने के बाद आप Print बटन पर क्लिक करेंगे। ऑफिशियल पेज पर जाने के लिए क्लिक करें

CLICK Here

Ofssbihar
Ofssbihar

 

अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट( Official website)  को फॉलो करें— CLICK Here

 

इसे भी पढ़ें CLICK Here

 

धन्यवाद

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here