5 वर्ष से कम उम्र के बच्चे का भी आधार कार्ड बन सकता है, आवेदन की प्रक्रिया जाने : आधार कार्ड आज के समय एक प्रमुख दस्तावेजों में से एक है, किसी भी सरकारी योजनाओं में लाभ हेतु, बैंकिंग तथा स्कूल में भी इसकी आवश्यकता पड़ती है।
बाल आधार कार्ड
आधार कार्ड बच्चों के लिए भी काफी जरूरी है। मुख्य रूप से छात्रों को स्कूल में नामांकन में आधार कार्ड काफी महत्व स्थान निभाता है।
यदि कोई बच्चा 5 साल से भी छोटा हो तो बिना बायोमेट्रिक डाटा से आधार कार्ड बनवा सकता हैं, इस आधार कार्ड को बाल आधार के नाम से जानते हैं।
यह आधार कार्ड नीले रंगों की होती हैं। इस कार्ड की वैध्यता पांच वर्षों के बाद खत्म हो जाता है। पुनः आधार कार्ड को अपडेट करवाना पड़ता है।
बाल आधार कार्ड को15 साल उम्र तक फ्री में अपडेट करवा सकते है।
आवेदन कैसे करना है
आधार कार्ड बनवाने के लिए बच्चे अपने अभिभावक के साथ नजदीक के आधार केयर सेंटर में जा सकते हैं।
सेंटर से प्राप्त फॉर्म भरना पड़ता है, बच्चे के जन्म प्रमाण पत्र या स्कूल पहचान पत्र की फोटोकॉपी, पासपोर्ट साइज फोटो एवं बच्चे के माता-पिता के आधार कार्ड की कॉपी देने पड़ते है।
आवेदन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद एक रिसिप्ट दिया जाता है। जिससे आधार की स्थिति का पता लगा सके। बाल आधार कार्ड बनने में करीब 90 दिनों का समय लग जाता है।
????????????
Aadhaar Card से संबंधित जानकारियों के लिए ?Click here





Views Today : 95
Views Yesterday : 209
Views Last 7 days : 2196

