23 November 2020 Current Affairs| Current Affairs in Hindi | Daily Current Affairs : If you are looking for Current Affairs 2020 in Hindi, Current Affairs in Hindi , Current Affairs Hindi , current affairs in hindi 2020-21 ” than this is the right place to find out “current affairs in hindi question answer“, here you can get current affairs in hindi easily. You can also share this post current affairs in hindi. That’s why you should JOIN this portal www.newsviralsk.com
23 November 2020 करंट अफेयर्स | Current Affairs in Hindi | Daily Current Affairs
1. NCC ने अपना 72 वां स्थापना दिवस कब मनाया है? – – 22 नवंबर
2. ‘बेंगलुरु प्रौद्योगिकी शिखर परिषद’ के दौरान किस राज्य ने पहले “स्टेट बायोइकोनामी रिपोर्ट” को जारी किया है? – – कर्नाटक
कर्नाटक से संबंधित मुख्य तथ्य
▪️राजधानी — बेंगलुरु
▪️स्थापना — 1 नवंबर 1956
▪️मुख्यमंत्री — B S येदुरप्पा
▪️राज्यपाल — बजुभाई वाला
▪️उच्च न्यायालय — कर्नाटक उच्च न्यायालय
▪️मुख्य न्यायाधीश — जस्टिस अभय श्रीनिवास ओका
लोक सभा — 28, राज्य सभा — 12, विधान सभा — 225
?प्रमुख योजना / पहल / अभियान
=> भाग्य लक्ष्मी योजना,
?राष्ट्रीय उद्यान / वन्य जीव अभ्यारण्य
=> बांदीपुर राष्ट्रीय उद्यान (टाइगर रिजर्व), भद्रा वन्य जीव अभ्यारण्य (टाइगर रिजर्व), सोमेश्वर वन्य जीव अभ्यारण्य (टाइगर रिजर्व), नागरहोल (राजीव गांधी) राष्ट्रीय उद्यान (टाइगर रिजर्व), बिलीगिरी रंगनाथ मंदिर वन्य जीव अभ्यारण्य (टाइगर रिजर्व), तुंगभद्रा वन्य जीव अभ्यारण्य
?मोबाइल ऐप / पोर्टल
=> Apthamitra एप, मेघ संदेश एप, कोरोना वाच एप
3. पंचकूला में ‘GST भवन’ का उद्घाटन हाल ही में किसने किया है? – – एम अजीत कुमार
4. बढ़ते “वैश्विक समुद्री स्तर” पर नजर रखने के लिए सेंटिनल – 6 उपग्रह को हाल ही में किस स्पेस एजेंसी में लॉन्च किया है? – – NASA
NASA
✍️NASA — National Aeronautics and Space Administration (राष्ट्रीय वैमानिकी और अन्तरिक्ष प्रबंधन)
▪️स्थापना — 29 जुलाई 1958
▪️मुख्यालय — वाशिंगटन डी.सी.
5. Rupay कार्ड के दूसरे चरण को भारत ने किस देश के साथ मिलकर लॉन्च किया है? – – भूटान
?भूटान
▪️राजधानी — थिम्फू
▪️मुद्रा — ङुलत्रुम
▪️राजा — जिग्मे खेसर नामग्याल वांग्चुक
▪️प्रधान मंत्री — लोतेय त्शेरिंग
6. “दिव्यांगजन सशक्तिकरण योजना” को हाल ही में किस राज्य सरकार ने शुरू किया है? – – पंजाब
पंजाब से संबंधित मुख्य तथ्य
▪️राजधानी — चंडीगढ़
▪️स्थापना — 1 नवंबर 1966
▪️मुख्यमंत्री — अमरिंदर सिंह
▪️राज्यपाल — V P सिंह बदनौर
▪️उच्च न्यायालय — पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय
▪️मुख्य न्यायाधीश — जस्टिस रवि शंकर झा
लोक सभा — 14, राज्य सभा — 6, विधान सभा — 117
?प्रमुख योजना / पहल / अभियान
=> घर घर रोजगार कार्यक्रम,
?राष्ट्रीय उद्यान / वन्य जीव अभ्यारण्य
=> अबोहर वन्य जीव अभ्यारण्य।
7. पेट्रोल / डीजल वाले कारों की बिक्री पर किस देश ने हाल ही में प्रतिबंध लगाने की घोषणा की है? – – ब्रिटेन (2030 तक)
8. केंद्र सरकार ने वाणिज्य खनन के लिए कितने कोयला खानों की नीलामी की है? – – 19
9. ‘तुंगभद्रा पुष्करम महोत्सव’ का उद्घाटन हाल ही में कहां हुआ है? – – आंध्र प्रदेश
आन्ध्र प्रदेश से संबंधित मुख्य तथ्य
▪️राजधानी — अमरावती
▪️गठन — 1 नवंबर 1953
▪️मुख्यमंत्री — जगनमोहन रेड्डी
▪️राज्यपाल — बिस्वभूषन हरिचंद्रन
▪️उच्च न्यायालय — आन्ध्र प्रदेश उच्च न्यायालय
▪️मुख्य न्यायाधीश — जस्टिस J K माहेश्वरी
लोक सभा — 25, राज्य सभा — 11, विधान सभा — 176
?प्रमुख योजना / पहल / अभियान
=> YSR बीमा योजना, जल कला योजना, जगन्ना विद्या कनुका योजना, जगन्ना विद्या दीवेना योजना, YSR आसरा योजना, रायतु भरोसा योजना।
?राष्ट्रीय उद्यान / वन्य जीव अभ्यारण्य
=> नागार्जुन सागर श्री सेलम वन्य जीव अभ्यारण्य (टाइगर रिजर्व), श्री वेंकटेश्वर राष्ट्रीय उद्यान, पापिकोंडा राष्ट्रीय उद्यान।
?मोबाइल ऐप / पोर्टल
=> निगाह ऐप, COVID फार्मा ऐप
10. ‘मालाबार नौसैनिक सैन्य अभ्यास’ के दूसरे चरण को कहां संपन्न किया गया है? – – उत्तरी अरब सागर
11. कोविड-19 टीका के बारे में गलत सूचना से मुकाबला के लिए ‘हेलो पहल’ को किस संगठन ने शुरू किया है? – – UN
UN — United Nations (संयुक्त राष्ट्र)
▪️मुख्यालय — न्यूयॉर्क
▪️स्थापना — 24 अक्टूबर 1945
▪️महासचिव — एंटोनियो गुटेरेश (पुर्तगाल) 1 जनवरी 2017 से
12. दुनिया की पहली “हाइड्रोजन से संचालित डबल डेकर बस” को किस देश ने लांच किया है? – – स्कॉटलैंड
13. “इंदिरा गांधी मातृत्व पोषण योजना” को किस राज्य सरकार ने शुरू किया है? – – राजस्थान
राजस्थान से संबंधित मुख्य तथ्य
▪️राजधानी — जयपुर (गुलाबी नगर)
▪️स्थापना — 1 नवंबर 1956
▪️मुख्यमंत्री — अशोक गहलोत
▪️राज्यपाल — कलराज मिश्र
▪️उच्च न्यायालय — राजस्थान उच्च न्यायालय, जोधपुर
▪️मुख्य न्यायाधीश — जस्टिस इंद्रजीत महांती
लोक सभा — 25, राज्य सभा — 10, विधान सभा — 200
?प्रमुख योजना / पहल / अभियान
=> आवाज (महिलाओं के लिए विशेष), कामधेनु डेयरी योजना, Pure for Sure अभियान (दूध उत्पाद की जाँच के लिए), मोक्ष कलश योजना, इंदिरा रसोई योजना (8 रू में भोजन), नो मास्क – नो सर्विस अभियान ।
?राष्ट्रीय उद्यान / वन्य जीव अभ्यारण्य
=> घाना पक्षी विहार, रणथम्भौर वन्य जीव अभ्यारण्य, कुंभलगढ वन्य जीव अभ्यारण्य, केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान ।
?प्रमुख एप्लिकेशन / पोर्टल
=> RajCop Citizens app, Smile e – learning Platform, आयु एवं सेहत साथी ऐप।
✍️मानसिक स्वास्थ्य के लिए टोल फ्री हेल्पलाइन “मन संवाद” लांच हुआ।
14. ‘रात्रि के समय’ में किस राज्य ने अपने पांच शहरों में कर्फ्यू लगाने की घोषणा की है? – – मध्य प्रदेश
मध्य प्रदेश से संबंधित मुख्य तथ्य
▪️राजधानी — भोपाल
▪️स्थापना — 1 नवंबर 1956
▪️मुख्यमंत्री — शिवराज सिंह चौहान
▪️राज्यपाल — आनंदी बेन पटेल
▪️उच्च न्यायालय — मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय, जबलपुर (ग्वालियर, इंदौर खण्डपीठ)
▪️मुख्य न्यायाधीश — जस्टिस संजय यादव
लोक सभा — 29, राज्य सभा — 11, विधान सभा — 231
?प्रमुख योजना / पहल / अभियान
= रोजगार सेतु योजना (कुशल श्रमिकों के लिए), जीवन शक्ति योजना, जीवन अमृत योजना, हमारा घर – हमारा विद्यालय अभियान, संकल्प योजना (उमरिया जिले में बुजुर्गों को सहायता देने के लिए), निष्ठा विद्युत मित्र योजना, इंतजार आपका अभियान, रोको – टोको अभियान, आसपास पहल, FIR आपके द्वार योजना (मध्य प्रदेश पुलिस के द्वारा)।
?राष्ट्रीय उद्यान / वन्य जीव अभ्यारण्य
=> कान्हा राष्ट्रीय उद्यान (टाइगर रिजर्व ), पेंच राष्ट्रीय उद्यान (टाइगर रिजर्व), बांधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान (टाइगर रिजर्व), पन्ना राष्ट्रीय उद्यान (टाइगर रिजर्व), सतपुड़ा राष्ट्रीय उद्यान (टाइगर रिजर्व), संजय डुबरी राष्ट्रीय उद्यान (टाइगर रिजर्व), पंचमढी वन्य जीव अभ्यारण्य, पालपुर कुनो राष्ट्रीय उद्यान।
नोट :- पेंच राष्ट्रीय उद्यान (टाइगर रिजर्व) का विस्तार महाराष्ट्र में भी है।
?”Top Parent” app(छात्रों के लिए )
✍️मध्य प्रदेश “टाइगर स्टेट” के नाम से प्रसिद्ध है।
15. “हाईटेक बिजनेस पार्क” को किस राज्य सरकार ने स्थापित करने की घोषणा की है? – – दिल्ली
कल के प्रश्न का उत्तर
Q. कार्डलेस EMI सुविधा’ को शुरू करने की घोषणा हाल ही में किस बैंक ने किया है?
Ans — ICICI Bank
आज का प्रश्न
Q. “पोषित परिवार सूपोषित प्रदेश अभियान” को किस राज्य सरकार ने शुरू किया है?
23 November 2020 Current Affairs in Hindi
इसे भी पढ़ें
?करेंट अफेयर्स पढ़ने के लिए — CLICK Here
?हिंदी कविता और कहानियां पढ़ने के लिए — CLICK Here
?अमित आनंद की रचनाएं — CLICK Here
?Official Website— NewsviralSK. Click here
डेली करंट अफेयर्स —- इसे भी पढ़ें
[table id=10 /]
याद रखें www.NewsViralsk.com/GK.html
[table id=23 /]
Current Affairs in Hindi Today
[table id=12 /]
नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके अपने दोस्तों को जरूर शेयर करें ????
Ans – Madhya Pradesh
मध्य प्रदेश