Home 12th Bihar Board मनोविज्ञान के महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रश्न उत्तर 12th

मनोविज्ञान के महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रश्न उत्तर 12th

3081
1
SHARE

मनोविज्ञान के महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रश्न उत्तर 12th

मनोविज्ञान 12वी Inter Arts

  1. सामान्यत: मानसिक दुर्बल बालकों की बुद्धि लब्धि होती है —पचासी से नीचे
  2. बहुबुद्धि का सिद्धांत प्रतिपादित किया— गार्डनर ने
  3. बुद्धि सीखने की योग्यता है यह किसने कहा था —बकिंघम
  4. बुद्धि तथा सर्जनात्मकता के बीच कैसा संबंध है –धनात्मक
  5. किसके अनुसार जन्म क्रम व्यक्तित्व का निर्धारक है– एडलर
  6. साक्षात्कार कौशल एक कैसी प्रक्रिया है –मुखोन्मुख वार्तालाप
  7. परामर्श का उद्देश्य होता है —उपचारात्मक, विकासात्मक और निरोधात्मक
  8. विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस मनाते हैं—- 11 अक्टूबर
  9. विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जाता है —-5 जून को
  10. किससे ध्वनि को मापा जाता है —-डेसीबल में
  11. मानव पर्यावरण संबंध को समझने के लिए कितने संदर्भ है —3
  12. परिवार एक उदाहरण है— प्राथमिक समूह का
  13. धर्म किस प्रकार की समूह का उदाहरण है —प्राथमिक समूह का
  14. पूर्वाग्रह एक प्रकार है— मनोवृति का
  15. पूर्वाग्रह में घटकों की संख्या होती है —3
  16. रूढी युक्ति का सर्वप्रथम प्रयोग किसने किया— वाल्ट लिपमैन
  17. रेकी शब्द है —-जापानी
  18. स्वसन अभ्यास को योग में क्या कहते हैं— प्राणायाम
  19. डाउन लक्षण किस प्रकार का रोग है —मानसिक दुर्बलता
  20. आधुनिक चिकित्सा शास्त्र का जनक किसे मान सकते हैं  —हिप्पो क्रेट्स
  21. फ्राइड ने किस मॉडल का प्रतिपादन किया—- मनोगत्यात्मक मॉडल
  22. आदर्श व्यवहार के संबंध में अस्थाई विश्वास को क्या कहते हैं —व्यक्तित्व
  23. फ्रायड के अनुसार मन का आकारात्मक मॉडल है— उपाह
  24. व्यक्तित्व का अर्थ होता है—– शील गुणों का गत्यात्मक संगठन

शिक्षा से  संबंधित पोस्ट पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर सकते हैं।

********************************

 ClickHere

********************************

दोस्तों आपसे आग्रह है कि इस पोस्ट को फेसबुक, व्हाट्सएप आदि सोशल प्लेटफॉर्म पर अवश्य शेयर करें और यदि आप कुछ कहना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करें आप अपना बहुमूल्य विचार दे ।

शिक्षा से संबंधित जानकारियों के लिए हमारे चैनल Newsviral SK को जरूर सब्सक्राइब करें.

YouTube Channel — NewsViral SK

आपका दिन शुभ हो 

धन्यवाद

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here