ITBP ( Indo Tibetan Border Police) बल ने 2022 में हेड कांस्टेबल पुरुष / महिला / LDCE पोस्ट पर भर्ती के लिए योग्य और इच्छुक उम्मीदवार से आवेदन आमंत्रित किए हैं। जो भी उम्मीदवार ITBP के इस पद पर भर्ती के लिए इच्छुक हैं और साथ ही योग्य भी वह अपना आवेदन कर सकते हैं।
इस पोस्ट के लिए आवेदन करने की तिथि, योग्यता और आवेदन करने की प्रक्रिया की मुख्य जानकारी नीचे दी गई है।
पद का नाम (Post Name )
हेड कांस्टेबल (Combatant Ministerial यानी लड़ाकू मंत्रिस्तरीय) और सहायक उप निरीक्षक ASI स्टेनो
आवेदन करने की तिथि
ITBP ( Indo Tibetan Border Police) बल ने हेड कांस्टेबल पुरुष / महिला / LDCE पोस्ट पर आवेदन करने की तिथि 8 जून 2022 से 7 जुलाई 2022 तक निर्धारित की है।
आवेदन शुल्क
SC/ ST/ Female/ ESM के अलावा अन्य अभ्यर्थी को Rs100 आवेदन शुल्क जमा करना होगा।
शैक्षिक योग्यता
आवेदन करने वाले उम्मीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से सीनियर सेकेंडरी (10+2) उत्तीर्ण होना आवश्यक है।
आयु सीमा
Head Constable / CM के लिए आयु 18 वर्ष से 25 वर्ष होना आवश्यक है।
Head Constable (CM) LDCE के लिए सर्वाधिक 35 वर्ष तक होना चाहिए।
पदों के अनुसार रिक्तियां
Head Constable / CM (Direct Entry) (Male) पोस्ट के लिए कुल 135 सीटें निर्धारित की गई है।
Head Constable / CM (Direct Entry) (Female) पोस्ट के लिए कुल 23 सीट निर्धारित है।
Head Constable (CM) लिमिटेड विभागीय प्रतियोगी परीक्षा में कुल 90 सीट निर्धारित है।
अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट द्वारा जारी नोटिफिकेशन देखें।
Apply online – Link activate on 08 June 2022
Official Website – https://www.itbpolice.nic.in/