Home समाचार Micromax In Note 2 भारत में लॉन्च, 48MP कैमरे और 30W फास्ट...

Micromax In Note 2 भारत में लॉन्च, 48MP कैमरे और 30W फास्ट चार्जिंग के साथ

536
0
SHARE
Micromax In Note 2
Micromax In Note 2

Micromax In Note 2 भारत में लॉन्च, 48MP कैमरे और 30W फास्ट चार्जिंग के साथ

Micromax In Note 2 स्मार्टफोन भारत में लॉन्च कर दिया गया है। स्मार्टफोन में सेल्फी हेतु होल पंच डिजाइन दिया गया है। माइक्रोमैक्स इन नोट २ दो कलर ऑप्शन ब्लैक और ब्राउन में उपलब्ध है। स्मार्टफोन ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो जी95 प्रोसेसर से लैस है।

Micromax In Note 2 price in India & launch offers

Micromax In Note 2– दोस्तों यदि हम इस स्मार्टफोन के रैम, स्टोरेज इत्यादि के बारे में बात करें तो Micromax In Note 2 में 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट मे है। भारत में इस स्मार्टफोन की कीमत 13,490 रुपये से शुरू होती है। यदि आप इस स्मार्टफोन को खरीदना चाहते हैं तो Flipkart और Micromaxinfo.com 30 जनवरी 2022 को दोपहर 12:00 से खरीद सकेंगे।

Micromax In Note 2 specifications in Hindi

स्मार्टफोन के एंड्राइड वर्जन, डिस्प्ले कैमरा क्वालिटी , प्रोसेसर आदि के बारे में जानकारियां प्राप्त करने वाले हैं। इस स्मार्टफ़ोन एंड्राइड 11 डुअल सिम पर चलता है। डिस्प्ले 100.43 इंच फुल एचडी (1,080×2,400 पिक्सल) तथा यह फोन मीडियाटेक हीलियो जी95 प्रोसेसर से लैस है। किसे स्मार्टफोन में सेल्फी तथा वीडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा सेटअप तथा फोटोग्राफी के लिए क्वाड कैमरा सेटअप दिया गया है। प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल, अल्ट्रा वाइड लेंस 5 मेगापिक्सल, मैक्रो शूटर 2 मेगापिक्सल तथा डेट सेंसर 2 मेगापिक्सल का है।

दोस्तों इस स्मार्टफोन के बैटरी क्षमता, डायमेंशन एवं भार के विषय में जानते हैं। ‌
फोन की बैटरी क्षमता 5000mh, डायमेंशन 159.9×74.3×8.34mm और भार 205 ग्राम है। फोन की स्टोरेज क्षमता 64GB, रैम 4GB, इस स्मार्टफोन में माइक्रो एसडी कार्ड के माध्यम से स्टोरेज को 256GB तक बढ़ाया जा सकता है।

अधिक जानकारी के लिए ऑफिशल वेबसाइट Micromaxinfo.com को विजिट कर सकते हैं।

Micromax In Note 2
Micromax In Note 2

टेक्नोलॉजी से संबंधित जानकारियों के लिए नीचे दिए गए Read More बटन पर क्लिक करें।

Read more button newsviralsk

इसे भी पढ़ें

?BSNL लॉन्च किया 4 मजेदार रिचार्ज प्लान, 56 दिन की वैधता, साथ में कई बेनेफिट्स

?JIO का 499 रुपये वाला प्लान, डेटा-कॉलिंग के साथ FREE में मिलेगा और कुछ

?BSNL नेटवर्क में स्विच करने वाले ग्राहकों को मिलेगा 5GB डाटा बिल्कुल फ्री


Disclaimer newsviralsk image

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here